SC/ST केस में आरोपियों को पकड़ने गई टीम पर हमला, घायल डीएसपी ने दिखाई बहादुरी, गिरफ्तार
- मुजफ्फरपुर के हथौड़ी में एससी एसटी एक्ट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. हमले में डीएसपी पूर्वी समेत आधा दर्ज से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए. घायल होने के बाद भी डीएसपी ने बहादुरी दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुजफ्फरपुर. शहर के डीएसपी पूर्वी ने वीरता और बहादुरी की नई मिसाल पेश की. आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंचे डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय और उनकी टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. जिसमें डीएसपी पूर्वी घायल हो गए. जिसके बाद भी उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हमले में घायल सभी पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस अब हमले में शामिल लोगों की पहचान कर रही है और पहचान के बाद जल्द सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
आरोपियों ने गिरफ्तार करने आई टीम पर शुरू कर दिया पथराव
पुलिस की टीम हथौड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीहजीवर गांव में एससी-एसटी एक्ट के आरोपियों की गिरफ्तारी करने देर रात छापेमारी करने गई. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. इस दौरान आरोपी व उनके साथ पुलिस की टीम और डीएसपी की गाड़ी का घेराव करके तोड़फोड़ करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने जमकर लोगों पर लाठियां बरसाई और लोगों को उनके घर तक खदेड़ा. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, वो मामले में अभियुक्त आरोपी है, कहीं भीड़ में शामिल किसी को तो गिरफ्तार नहीं कर लिया गया.
मुजफ्फरपुर: टेम्पो चालक का शव मिलने से मची सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
टीम पर हमला करने वालों पर होगा मामला दर्ज
डीएसपी पूर्वी मनोज पाण्डेय ने बताया कि एक एससी-एसटी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने पुलिस टीम गई थी। जहां गांव में पहुंचते पुलिस दल पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें हमारे कई पुलिस के कर्मी और मैं खुद घायल हो गया. जिसके बाद हमने सख्ती बरतते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।
अन्य खबरें
ट्रेन की टिकट कैंसिल कराने पर तुरंत आएगा आपके अकाउंट में पैसा, IRCTC की खास सर्विस जारी
मुजफ्फरपुर: टेम्पो चालक का शव मिलने से मची सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका