चुनाव पार्टी में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा को बंधक बना पीटा, 12 घायल, 3 लापता

Nawab Ali, Last updated: Mon, 11th Oct 2021, 11:29 AM IST
  • बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनाव पार्टी में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी कर हमला कर दिया. उपद्रवियों ने दरोगा को बंधक बनाकर खूब पिटाई की. हमले के बाद से तीन पुलिसकर्मी लापता हैं व कई अन्य घायल हुए हैं.
मुजफ्फरपुर में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला. प्रतीकात्मक फोटो

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव जीतने के जश्न में चल रही शराब पार्टी पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. आरोपियों का दुस्साहस तो देखिये छापेमारी करने गए दरोगा को बंधक बना कर जमकर पिटाई कर दी साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी कर खदेड़ दिया. पिटाई की सूचना मिलने पर थाना इंचार्ज सरोज कुमार फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंचे तो उपद्रवियों ने छत से पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया. घटना में तीन पुलिसकर्मी लापता है व कई अन्य घायल हो गए.

बिहार में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के शराबबंदी के दावों की समय-समय पर पोल खुलती नजर आ जाती है. हाल ही का मामला मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड का है जहां पर चुनाव जीतने के जश्न में शराब के जाम छलकाए जा रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो उल्टा शराबियों ने ही पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. ग्रामीणों ने पुलिस टीम के दरोगा अंजार आलम को बंधक बनाकर कमरे बंद कर दिया और जमकर धुनाई की. ग्रामीणों की पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. बंधक बनाये जाने की सूचना पर थाना इंचार्ज सरोज कुमार मौके पर पहुंचे तो भीड़ ने उनपर भी पत्थरबाजी शुरू कर दी. 

शराब पार्टी करते पटना डिप्टी मेयर के बेटे समेत चार गिरफ्तार, नशे में पुलिस को वर्दी उतरवाने की धमकी दी

पुलिस ने बचाव के लिए 10 राउंड हवा में फायर किये जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई. साथ ही बंधक बनाये गए दरोगा को भी छुड़ाया. पुलिस ने उपद्रवियों पर जमकर लाठी चार्ज किया. मामले में आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी घायल पुलिसकर्मियों और दरोगा को सकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इंकार कर रही है. खबर है कि मौके पर पुलिस को शराब बरामद नहीं हुई जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में एक पुलिसकर्मी को 25 टांके आये हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें