लोन वितरण में मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर, गैर प्राथमिक क्षेत्र को मिला अधिक ऋण
- बिहार के मुजफ्फरपुर ने लोन वितरण में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं पटना ने सबसे अधिक लोन वितरण कर पहला स्थान कायम किया है. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने इन जिलों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहा है.
_1624514862524_1624514866318.jpg)
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर ने बिहार में लोन वितरण में रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं राजधानी पटना ने सबसे ज्यादा लोन वितरण करते हुए सूबे में पहला स्थान कायम किया है. राज्य की बैंकर्स समिति ने वार्षिक साख योजना (एनुअल क्रेडिट प्लान) में इन दोनों ही जिलों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहा है.
मुजफ्फरपुर ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसीपी के तहत निर्धारित लक्ष्य 8073.69 करोड़ लोन बांटने के लक्ष्य को पूरा करते हुए कुल 8875.94 करोड़ लोन बांटे. जिसमें किसानों को कुल 2216.10 करोड़ रुपए लोन दिए गए है. जिससे पता चलता है कि किसानों को सबसे अधिक लोन दिया गया. किसानों को दिए गए लोन में केसीसी, मछली पालन, मशीनों की खरीदारी और मवेशी पालन आदि कार्यों के लोन शामिल हैं.
नगरपालिका संशोधन अधिनियम के खिलाफ बिहार के मेयर-डिप्टी मेयर ने लिया ये फैसला
दूसरी तरफ एमएसएमई के तहत स्वरोजगार और उद्योग के लिए भी बैंको ने लोन बांटे हैं. एमएसएमई सेक्टर में बैंको ने कुल 1484.42 करोड़ रुपए लोन दिए हैं. वहीं प्राथमिक क्षेत्र में शामिल पीएमईजीपी, स्टार्टअप, मुद्रा लोन, पीएम स्वनिधि व इस तरह के अन्य सरकारी योजनाओं के तहत करीब 386 करोड़ रूपए के लोन बांटे गए हैं.
लेकिन इन सबके साथ अगर देखा जाए तो बैंको ने प्राथमिक क्षेत्रों से ज्यादा गैर प्राथमिक क्षेत्रों को लोन दिया है. गैर प्राथमिक क्षेत्र में शामिल आवास, कार, शिक्षा, पर्सनल व कंज्यूमर लोन के रूप में बैंको ने करीब 4789.42 करोड़ लोन बांटे है. जबकि कृषि, रोजगार उद्योग व सरकारी लोन योजना जैसे प्राथमिक क्षेत्र में 4086.52 करोड़ रुपये ही लोन के रूप में दिए हैं. इस तरह गैर प्राथमिक क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र से 702.9 करोड़ लोन अधिक दिए गए हैं.
अन्य खबरें
पति, पत्नी और वो...शादीशुदा प्रेमिका के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया मियां, जमकर हंगामा
UP बनेगा 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य, अयोध्या और जेवर एयरपोर्ट का काम शुरू
वाराणसी: सेना से रिटायर रहे पुलिस सिपाही राधेश्याम की मौत, पिकअप ने मारी टक्कर