मुजफ्फरपुर में पिता-पुत्री सड़क हादसे का शिकार, बेटी की मौत पर परिजनों का हंगामा

Smart News Team, Last updated: Sat, 21st Aug 2021, 12:45 PM IST
  • शुक्रवार दोपहर मुजफ्फरपुर-रेवा रोड के भगवानपुर फरदो के पास हाइवा ने बाइक सवार पिता और बेटी को रौंद दिया. इस घटना में पुत्री शाम्भवी (16) की मौत हो गयी. पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच कर हाइवा को जब्त कर लिया है. बीते दिन लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार सड़क हादसे में मरने वाली शांभवी का परिजन पांच लाख रुपये के मुआवजा का हकदार हैं.
सड़क हादसा

मुजफ्फरपुर: शुक्रवार दोपहर मुजफ्फरपुर-रेवा रोड के भगवानपुर फरदो के पास हाइवा ने बाइक सवार पिता और बेटी को रौंद दिया. पिता धर्मनाथ साह अपनी बेटी शांभवी के साथ बाइक से अपने पैतृक निवास जा रहें थे. इस घटना में पुत्री शाम्भवी (16) की मौत हो गयी. वहीं पिता धर्मनाथ साह गंभीर रुप से घायल है. इलाज के लिए उन्हे ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं सदर थाने की पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच कर हाइवा को जब्त कर लिया है.

सिटी डीएसपी रामनरेश पासवान के अनुसार काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आजाद कॉलोनी निवासी धर्मनाथ साह अपनी बेटी शांभवी के साथ बाइक से अपने पैतृक गाँव जा रहें थे. गांव में पूजा था. भगवानपुर के फरदो के पास पीछ से रहा हाइवा ने बाइक में ठोकर मार दिया. ठोकर इतना तेज था की धर्मनाथ साह और उनकी बेटी करीब 50 मीटर आगे जाकर गिरे. स्थानीय लोगों ने बुरी तरह घायल शांभवी और धर्मनाथ साह को ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने शांभवी को मृत घोषित कर दिया. घायल पिता धर्मनाथ साह का इलाज चल रहा है. सूचना पाते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शांभवी इंटर की छात्रा थी. पुलिस ने घायल पिता का मौखिक बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. धर्मनाथ साह ठीक होनें के बाद थाने को लिखित आवेदन देंगें.

मुजफ्फरपुर: घर में घुसकर विधवा की हत्या, पारिवारिक संपत्ति की थी वारिस

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने करीब आधा घंटा के लिए एनएच 720 को जाम कर दिया. लेकिन, बारिश होने के कारण लोगों को हटना पड़ा. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार हादसे के बाद चालक हाइवा लेकर भागने की फिराक में था. लेकिन सड़क पर भारी ट्रैफिक होने की वजह से उसे स्थानीय लोगों ने घेर लिया. चालक और खलासी ने बीच सड़क पर हाइवा छोडकर ऑटो से भाग निकला.

फिजिकल माध्यम से कोर्ट खुलने पर बार एसोसिएशन में शुरू होगा चुनाव का काम

बीते दिन ही सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार सड़क हादसे में मरने वाले के आश्रितों व परिजनों को चार के बदले पांच लाख रुपये मुआवजा देने को लेकर अधिसूचना जारी की थी. इसके मुताबिक शांभवी का परिजन पांच लाख रुपये के मुआवजा का हकदार हैं. वहीं, घायाल पिता को इलाज के लिए 50 हजार रुपये सरकार की ओर से दी जाएगी. बयान दर्ज होने के बाद मुशहरी सीओ मुआवजा की राशि पीड़ित पक्ष को देंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें