बिहार पंचायत चुनाव में जीत के लिए नेता जी ने शुभ मुहूर्त देखकर किया नामांकन, हुआ रद्द

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 22nd Sep 2021, 1:51 PM IST
  • बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के बेरुआ डीह के संतोष कुमार ने शुभ मुहूर्त में ऑनलाइन नामांकन किया. जिसके बाद उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. जिसका समय पर पता चलने पर नेताजी ने दोबारा ऑफलाइन नामांकन किया. दरअसल बिहार पंचायत चुनाव के नामांकन का समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक है, लेकिन प्रत्याशी ने सुबह 8:30 बजे ही कर दिया. जिसके चलते उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.
बिहार पंचायत चुनाव में जीत के लिए नेता जी ने शुभ मुहूर्त देखकर किया नामांकन, हुआ रद्द

मुजफ्फरपुर. बिहार हो या कोई भी राज्य का चुनाव उसमें शुभ मुहूर्त का बहुत ही ध्यान रखा जाता है. अधिकांश प्रत्याशी अपने ज्योतिष और पंडित द्वारा बताए गए शुभ मुहूर्त पर ही नामांकन करते है. लेकिन बिहार पंचायत चुनाव 2021 में शुभ मुहूर्त पर नामांकन करवाना एक उम्मीदवार को भारी पड़ गया. प्रत्याशी ने शुभ मुहूर्त पर नामांकन कर दिया, लेकिन उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. नामांकन रद्द होने होने की सूचना समय पर मिलने बाद उन्होंने दोबारा नामांकन दर्ज करवाया. नहीं तो वह पंचायत चुनाव की रेस से ही बाहर हो जाते. बिहार पंचायत चुनाव नामांकन रद्द होने का मामला मुजफ्फरपुर के सकरा ब्लॉक के बरुआ डीह पंचायत का है. 

मुजफ्फरपुर के बरुआ डीह पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार ने नामांकन भरने से पहले अपने ज्योतिष से शुभ मुहूर्त निकलवाया था. ज्योतिष ने उन्हें सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक के बीच में नामांकन का मुहूर्त बताया था. जिसके चलते संतोष ने साढ़े 8 बजे ही ऑनलाइन नामांकन भर दिया. नॉमिनेशन भनरे के बाद वह अपने प्रचार-प्रसार में लग गए. जब उन्होंने शाम को अपना नॉमिनेशन का स्टेटस देंखा तो उन्हें पता चला कि उनका नामांकन रद्द हो गया है. जिसके बाद उन्हीने दूसरे दिन ऑफलाइन तरीके से अपना नामांकन भरा. 

बिहार पंचायत चुनाव 2021 : कहीं सास से लड़ेगी बहू, कहीं बेटी और मां का मुकाबला

दरअसल निर्वाचन आयोग ने नामांकन भनरे की समय सीमा निर्धारित किया है. जिसके तहत उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से कर सकते है. निर्धारित समय से पहले और बाद में नॉमिनेशन भनरे वालों पर विचार नहीं किया जाएगा. साथ ही उनका नामांकन रद्द माना जाएगा. इसकी जानकारी होने के बाद प्रत्याशी संतोष कुमार ने निर्धारित समय मे दोबारा नामांकन करके वापस चुनाव की रेस में आ गए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें