मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड का हुआ ट्रायल, इस रूट पर जल्द चलेगी इलेक्ट्रिक इंजन

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th Aug 2020, 9:26 PM IST
  • अब सफ़र होगा आसान 
सांकेतिक तस्वीर 

मुजफ्फरपुर।सीतामढ़ी रेलखंड के रेल विद्युतिकरण कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त(सीआरएस) आनंद मोहन चौधरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान सीआरएस ने मुजफ्फरपुर व जुब्बा सहनी में बने पावर सब स्टेशन का भी निरीक्षण किया। समस्तीपुर मंडल ने सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर में किए गए विद्युतीकरण कार्य में कुछ सुधार करने का निर्देश दिया। इसके बाद इस रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

रेलखंड के रेल विद्युतिकरण कार्य का जायजा लेने पहुँचे अधिकारियों ने कहा कि इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन होने से रेलवे को काफी बचत होगी। फिलहाल डीजल इंजन से ट्रेन चलने के कारण इसमें काफी खर्च होता है। मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी तक 65 किलोमीटर के रेल विद्युतीकरण का कार्य सीआरएस ने गहनता से निरीक्षण किया। वहीं 110 किमी की रफ्तार से विद्युत इंजन का मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी तक सफल ट्रायल भी कराया गया । रेलवे के अधिकारियों के अनुसार समस्तीपुर से दरभंगा व जयनगर तक विद्युतीकरण का सीआरएस निरीक्षण पहले ही हो चुका है। समस्तीपुर मंडल के दरभंगा से सीतामढ़ी व सीतामढ़ी से रक्सौल तक विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें