मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में तैनात दारोगा सदरे आलम घूस लेते गिरफ्तार
- बिहार मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के सब इंस्पेक्टर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर सदरे आलम को एक केस से पीड़ित का नाम हटाने के लिए दस हजार रूपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.
मुजफ्फ्फरपुर. बिहार मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के सब इंस्पेक्टर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर सदरे आलम को एक केस से पीड़ित का नाम हटाने के लिए दस हजार रूपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सदरे आलम को अहियापुर थाने से कुछ ही दूरी के पास घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लेते हुए संयुक्त भवन में पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार दारोगा को शुक्रवार को मुजफ्फरपुर स्थित विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा.
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाणे के सब इंस्पेक्टर द्वारा घूस लेने का मामला सामने आया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सब इंस्पेक्टर को थाणे के पास ही एक मामले से नाम हटाने के नाम 10 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. इस मामले में ब्यूरो आरोपी सब इंस्पेक्टर से पूछताछ करने में जुटी हुई है. निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर ने बताया है कि सदरे आलम के खिलाफ पटना निगरानी थाना में अहियापुर के सिपाहपुर तबस्सुम आरा ने शिकायत किया था. सत्यापन के बाद तीन में बीते दिन निगरानी थाना में केस दर्ज किया गया.
पटना में अपराधियों का आतंक, दिन दहाड़े कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या
टीम सुबह में मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना से महज कुछ दूरी पर दरोगा पीड़ित से घुस वाली रकम ले रहें थे. जिसके बाद निगरानी टीम ने दरोगा को रंगेहाथ दबोच लिया. निगरानी टीम ने मौके से रिश्वत के रुपये भी बरामद किये हैं. फिलहाल सब इंस्पेक्टर से पूछताछ की जा रही है. सदरे आलम 2020 से अहियापुर थाना में प्रतिनियुक्त है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने की पंसस पर फायरिंग, चुनावी रंजिश की आशंका
मुजफ्फरपुर में गहने साफ करने का झांसा देकर 2 लाख की ठगी
सर्राफा बाजार 30 सितंबर का भाव: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में चांदी महंगी
पेट्रोल डीजल 30 सितंबर का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में बढ़ी कीमतें