मुजफ्फरपुर ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने नए नियमों के खिलाफ किया सत्तू भोज, लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने नए सरकारी नियम के विरोध में एनएच 28 के पास सदातपुर मोड़ पर बुधवार को सत्तू भोज किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती हैं तो वे आत्मदाह करेंगे. नए नियमों को इन्होंने काला कानून बताया. एसोसिएशन ने कहा कि नए नियम से सरकार 14 से 22 ट्रक के ऑनरों को बेरोजगार कर चुकी है.
सदातपुर मॉ़ड पर काफी संख्या में ऑनर, चालक, खलासी, मैकेनिक और अन्य कई लोग बैठ गए. जिससे कि जाम लग गया. लंबी दूरी की बसें, ट्रक, एंबुलेंस और अर्द्धसैनिक बलों की गाड़ियां फंस गई. प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस और अर्द्धसैनिक बलों की गाड़ियों को जाने दिया. फिर भी शाम तक जाम लगा रहा.
ट्रक ऑनर्स की हड़ताल जेब पर पड़ने लगी भारी, आवक कम होने से बढ़ी महंगाई
इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर कांटी पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाने लगी. जिस कारण विरोध कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने धरणास्थल पर बने पंडाल को भी उखाड़ दिया. लाठीचार्ज में ट्रक ऑनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिवाकर शर्मा और प्रवक्ता राजेश कुमार चोटिल हो गए.
निगम और रेलवे की उदासीनता के चलते वार्ड 8 और 9 के दर्जनों मोहल्लों में जल जमाव
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने बिना बातचीत किए लाठीचार्ज किया है. कहा कि पुलिस ने उन्हें लाठी से पीटा. इस दौरान प्रवक्ता भी चोटिल हो गए. अफरातफरी में प्रदर्शनकारी इधर-उधर भाग निकले. फिर से जुटने पर और कई लोगों के चोटिल होने के बारे में पता लगेगा. इन आरोपों पर एसएसपी जयकांत ने कहा कि पुलिस जाम हटाने के लिए गयी थी. प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया तो पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी. आपको बता दें कि इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने दोपहर डेढ़ से साढ़े तीन बजे तक एनएच पर भोज का आयोजन किया. इस दौरान सोकर भी विरोध किया गया.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 100 व चांदी 620 रुपए चमकी, आज का मंडी भाव
पोरबंदर के लिए मुजफ्फरपुर से चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन
मुजफ्फरपुर: पिछले साल हर दूसरे दिन एक मर्डर, लूटपाट, चोरी, रेप की घटनाएं हुईं कम
LJP अध्यक्ष चिराग पासवान बोले- गृह मंत्रालय रखकर भी अपराध कम नहीं कर पा रहे CM