मुजफ्फरपुर: गायाघाट में अवैध रूप से चल रहा अल्ट्रासांउड सेंटर सील, मुकदमा दर्ज
- छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे CMO डॉ.विनय कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध अल्ट्रासाउंड के संबंध मे CM के पास लिखित शिकायत की गई थी. तब CM ने जांच टीम गठित की थी. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट सौंपने के बाद कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया जायेगा.
_1609492991046_1609492999543.jpg)
मुजफ्फरपुर: गायघाट के प्राइवेट नर्सिंग होम में लोअर ग्राउंड फ्लोर (तहखाने) के अंदर संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर में चल रहे भ्रूण जांच का मामला सामने आया है. मुख्यालय व स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के सहयोग से गायघाट में स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में छापेमारी हुई. जिले से स्वास्थ अधिकारीयों की टीम के आने की भनक लगते ही मेन गेट में ताला मार कर नर्सिंग होम संचालक फरार हो गए.
छापेमारी टीम ने पिछले दरवाजे से अंदर दाखिल नर्सिंग होम के अंदर अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया. वहां से बरामद लेटर पैड पर डॉ.हर्ष कुमार समेत आधा दर्जन चिकित्सकों का नाम मिला. डॉ. हर्ष की पहचान के लिए पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने छानबीन तेज कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने छापेमार दस्ता को बताया कि एक महीने पहले ही इस नर्सिंग होम का शुभारंभ हुआ था.
मुजफ्फरपुर: डांसर की आंखों में मिर्च पाउडर डाल लाखों के जेवर उड़ाए, CCTV में कैद
छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे CMO डॉ.विनय कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध अल्ट्रासाउंड के संबंध मे CM के पास लिखित शिकायत की गई थी. तब CM ने जांच टीम गठित की थी. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट सौंपने के बाद कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया जायेगा. इससे पहले भी गायघाट में एक और अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया था. उसके बाद दोबारा इस तरह की शिकायत मिलने के बाद भी दोबारा ये मामला सामने आया.
मुजफ्फरपुर: ठगी के शिकार ग्राहक ऑनलाइन करा सकेंगे शिकायत, जल्द मिलेगी सुविधा
यह हुई तावरित कार्रवाई
अल्ट्रासाउंड का उपलब्ध दस्तावेज सील करके गायघाट थाने को दे दिया गया
मशीन और मुख्य उपकरण को जब्त कर लिया गया.
संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कर न्याय उचित सजा दिलाने की पहल ताकि भू्ण जांच करने के लिए अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लगे लगाम
अन्य खबरें
कार में आग लगने से बालू कारोबारी की मौत, परिजनों का आरोप- साजिश के तहत हत्या
मुजफ्फरपुर में बेखौफ लुटेरों का आंतक, लोगों में दहशत, फिर भी गिरफ्तारी नहीं
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में स्थिर रहा सोना चांदी की कीमतें बढ़ी, आज का भाव
मुजफ्फरपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा के पहाड़पुर शाखा मैनेजर से मांगी 20 लाख की रंगदारी