मुजफ्फरपुर: शिक्षक काउंसिलिंग में जमकर हंगामा, गायघाट के BEO के साथ मारपीट
- मुजफ्फरपुर में शिक्षक काउंसिलिंग के दौरान विभिन्न प्रखंडों में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान गायघाट में बीईओ के साथ मारपीट की गई. वहीं जारंग हाईस्कूल परिसर में शिक्षक अभ्यर्थियों और कर्मचारियों के बीच भी मारपीट हुई.
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षक काउंसिलिंग के दौरान सोमवार को विभिन्न प्रखंडो़ं में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान गायघाट में बीईओ को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई. सूचना पाकर पहुंची गायघाट पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया. जिसके बाद देर शाम को बीईओ ने नियोजन इकाई के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया. वहीं जारंग हाईस्कूल परिसर में भी अभ्यर्थियों और कर्मचारियों के बीच मारपीट हुई.
सोमवार को जिले में 295 पंचायत नियोजन इकाइयों में शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के दौरान 1589 में से 904 पदों पर नियोजन हुआ. वहीं 683 पद खाली रह गए. काउंसिलिंग की प्रक्रिया के दौरान विभिन्न प्रखंडों में जमकर हंगामा भी किया गया. जिसके कारण पारू के सभी 28 समेत विभिन्न प्रखंडों के 61 नियोजन इकाइयों की काउंसिलिंग को देर रात तक रद्द कर दिया गया.
नीतीश कुमार बोले- बिहार में शराबबंदी लागू है तो पूरे देश में भी लागू होनी चाहिए
काउंसिलिंग के दौरान कई नियोजन इकाइयों में धांधली की बात भी सामने आई है. डीईओ अब्दुल अंसारी ने बताया कि गायघाट की कई पंचायत में नियोजन इकाइयों की धोखाधड़ी पूरे दिन चलती रही. नियोजन इकाइयों की मनमानी का विरोध करने गए बीईओ को बंधक बनाकर पीटा गया. गायघाट पुलिस ने उन्हें करीब एक घंटे बाद छुड़वाया.
डीईओ ने बताया कि जारंग हाईस्कूल में शिक्षक अभ्यर्थियों और कर्मियों के बीच भी मारपीट हुई. वहीं केवटसा पंचायत की मेधा सूची में मुखिया बेबी देवी के हस्ताक्षर को फर्जी पाया गया. जिसे लेकर मुखिया ने पंचायत सचिव पर आरोप लगाते हुए डीपीओ से शिकायत की. जिसके बाद केवटसा समेत 17 पंचायत नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग को देर रात रद्द कर दिया गया.
अन्य खबरें
चिराग की लालू और तेजस्वी से फोन पर बातचीत, बिहार में राजनीतिक हलचल शुरू
पटना: बारात आने से मैरिज हॉल में लगी भंयकर आग, शादी समारोह में नहीं हुई परेशानी
लखनऊ: LDA दिवाली पर देगा तोहफा, 4512 पीएम आवास के लिए रजिश्ट्रेशन होंगे शुरू