ससुराल से लौट रहे युवक ने काजी इंडा टोल के पास खुद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
- मुजफ्फरपुर के काजी इंडा टोल प्लाजा के पास एक युवक ने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार युवक ससुराल से झगड़ा करके निकला था. पुलिस परिजनों और ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही है.

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के सकरा में मनियारी थाना के काजी इंडा टोल प्लाजा के पास एक युवक ने अपनी ही कार में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपनी सुसराल से लौट रहा था. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने मनियारी पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने घायल युवक को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया, जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस गोली चलाने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले आशुतोष कुमार ने रविवार को सुबह अपनी ससुराल बघनगरी गांव से लौटर रहे है. सुबह करीब नौ बजे काजी इंडा टोल प्लाजा के समीप पहुंचने के बाद आशुतोष ने अपनी कार में सिर में गोली मारने का प्रयास किया. गोली चलने से वह घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले की सूचना युवक के परिजन और ससुराल पक्ष को दे दी है.
एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया, प्राथमिक जांच में लग रहा है कि युवक ने खुदकुशी के प्रयास किया है. पुलिस ने पिस्टल व कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने पिस्टल को भी अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस को कहना है कि जब युवक का ब्यान के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा. पुलिस सूत्रों की माने तो युवक के ससुराल पक्ष से झगड़ा की बाते सामने आ रही है. जिसके बाद आशुतोष वहां से गुस्से में निकला था. पुलिस ससुराल पक्ष से भी पूछताछ कर रही है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में निकलेंगी हजारों नौकरियां, लगेंगे 154 उद्योग-धंधे
मुजफ्फरपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत, बड़ा हंगामा
मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, घर में घुसे ट्रक ने 12 लोगों को रौंदा, पांच की मौत
मुजफ्फरपुर कोरोना थर्ड वेव की तैयारी का दावा, जानें क्या कहती है ग्राउंड रिपोर्ट