मुजफ्फरपुर: जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का 27 दिसंबर को होगा चुनाव

Anurag Gupta1, Last updated: Sun, 19th Dec 2021, 10:59 AM IST
  • मुजफ्फरपुर में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 27 दिसंबर को होगा. उप मुखिया और उप सरपंच के चुनाव को लेकर 20 दिसंबर तक सूचना जारी की जाएगी. पंचायत समिति प्रमुख के पद के चुनाव को लेकर 19 दिसंबर तक सूचना जारी होगी. सभी पदों के चुनाव 3 जनवरी तक पूरे हो जाएंगे.
(फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर. बिहार में कई पदों के 11 चरणों में चुनाव होने के बाद अब जिला परिषदों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, उप मुखिया, उप सरपंच, पंचायत समिति प्रमुख के चुनाव की तिथि शनिवार को जारी कर दी गई है. डीएम प्रणव कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है कि मुजफ्फरपुर में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 27 दिसंबर को होगा.

राज्य में इसके पहले पंचायत राज संस्थाओं के छह प्रमुख पदों ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और ग्राम कचहरी के सरपंच एवं पंच के पदों को चुनाव 11 चरणों में पूरे हो चुके हैं.

डबल इंजन सरकार में भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पा रहे CM नीतीश: तेजस्वी

उप मुखिया और उप सरपंच के चुनाव की सूचना जारी की जाएगी:

उप मुखिया और उप सरपंच के चुनाव को लेकर 20 दिसंबर तक सूचना जारी की जाएगी और 24 से 31 दिसंबर के बीच चुनाव होगा. वहीं पंचायत समिति प्रमुख के पद के चुनाव को लेकर 19 दिसंबर तक सूचना जारी होगी और 27 दिसंबर से 3 जनवरी 2022 के बीच चुनाव होगा. जबकि जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के लिए 19 दिसंबर तक सूचना जारी होगी और 27 दिसंबर से 3 जनवरी 2022 के बीच चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है.

अनुसूचित जाति की महिला के लिए पद आरक्षित:

मुजफ्फरपुर में जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए शनिवार को सदस्यों को नोटिस जारी कर दी गई. जिले में जिप सदस्यों की संख्या 54 है. अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है. उपाध्यक्ष पद सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित किया गया है.

आयोग के अनुसार डीएम विभिन्न पदों के चुनाव को लेकर प्रखंड में पदस्थापित बीडीओ/सीओ के अतिरिक्त अनुमंडल, जिला मुख्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी को भी शपथ ग्रहण कराने के लिए प्राधिकृत कर सकेंगे. आयोग के अनुसार उप मुखिया व उप सरपंच के चुनाव की तिथि, समय व स्थान बीडीओ तय करेंगे और सभी निर्वाचित सदस्यों को इसकी सूचना देंगे. चुनाव के तीन दिन पूर्व इसकी सूचना दी जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें