मुजफ्फरपुर में दुकानों के सामने खड़ी हुई बाइक तो भरना पड़ेगा जुर्माना

Smart News Team, Last updated: Wed, 23rd Dec 2020, 5:24 PM IST
मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक की समस्या से बचाव के लिए पुलिस हर तरह के उपाय अपनाने की कोशिश कर रही है. हाल ही में बाइक की पार्किंग को लेकर मुजफ्फरपुर में नए नियम लागू हुए हैं. दरअसल, मुजफ्फरपुर में मोतीझील की सड़कों पर बाइक खड़ी करने को लेकर भी अब लोगों का जुर्माना काटा जाएगा.
मुजफ्फरपुर में पार्क की गई बाइक पर लगेगा जुर्माना

मुजफ्फरपुर.मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक की समस्या से बचाव के लिए पुलिस हर तरह के उपाय अपनाने की कोशिश कर रही है. हाल ही में बाइक की पार्किंग को लेकर मुजफ्फरपुर में नए नियम लागू हुए हैं. दरअसल, मुजफ्फरपुर में मोतीझील की सड़कों पर बाइक खड़ा करने को लेकर भी अब लोगों का जुर्माना काटा जाएगा. पुलिस सड़क पर बाइक खड़ी करने के मामले में अवैध पार्किंग के आरोप में चालान काट सकती है. इसके साथ ही जिस दुकानदार द्वारा दुकान के सामने बाइक खड़ी की गई, उस दुकान पर भी नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा.

बताया जा रहा है कि ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए पुलिस अब मोतीझील और कल्याणी चौक के बीच सड़क के दोनों और खड़ी की जाने वाली बाइक पर नजर रखेगी. इसके साथ ही वह सड़क के किनारे खड़ी की जाने वाली बाइक पर कार्रवाई भी करेगी. ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए खुद निगम आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने इस सख्त कदम को उठाने की बात कही है.

मुजफ्फरपुर: सरकारी जमीन पर रह रहे गरीब परिवारों के लिए बनेंगे पक्के मकान

इस बारे में बात करते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि ट्रैफिक से बचने के लिए अब तक केवल चार पहिया वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जाई थी. लेकिन अब बाइक पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें जब्त किया जाएगा.इस व्यवस्था की शुरुआत मोतीझील और कल्याणी चौक से की जाएगी. इसके बाद ही आगे के क्षेत्रों में भी इसे लागू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि जल्द ही नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस इस मामले को लेकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें