नीतीश सरकार युवाओं को बनाएगी रोजगार देन योग्य,इन जिलों में खुलेगा ट्रेनिंग सेंटर
- बिहार सरकार युवाओं के लिए मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने जा रही है. जिसमें युवाओं को रोजगार देने योग्य बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए बिहार के तीन जिलों मुजफ्फरपुर, दरभंगा और नालंदा का चयन किया गया है.
_1625366166786_1625366177482.jpg)
मुजफ्फरपुर. बिहार सरकार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आ रही है. जिन छात्रों को पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई में नामांकन नहीं मिल पाया, नीतीश सरकार उनके लिए मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने जा रही है. जिसमें युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार देने योग्य बनाया जाएगा. इस योजना के लिए सरकार ने बिहार के तीन जिलों को चुना है. जिसमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा और नालंदा जिले शामिल हैं.
इस संबंध में श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने एलएस कॉलेज के 123वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलकर छात्रों को ड्रोन टेक्निक, थ्रीडी एवं रोबोटिक्स आदि ट्रेंड में प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल के अंत इसकी शुरुआत कर दी जाएगी. इसके लिए विभाग के स्तर पर जमीन की खोज भी की जा रही है.
मुजफ्फरपुर में निकलेंगी हजारों नौकरियां, लगेंगे 154 उद्योग-धंधे
मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि अगर जमीन नहीं मिल सकी तो इसकी शुरुआत पॉलिटेक्निक कॉलेज या आईटीआई में की जाएगी. इस मेगा सेंटर को खोलने के लिए पहले चरण में तीन जिलों का चयन किया गया है. इसके बाद आने वाले समय में सभी जिलों में इसे खोला जाएगा. इसके अलावा युवाओं को उद्यमी योजना के तहत 10 लाख तक का लोन भी दिया है. इस संबंध में पूर्व विधान पार्षद प्रो. नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में युवाओं में स्किल होनी अनिवार्य है.
एलएस कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह के दौरान 22 किलोवाट क्षमता वाले सोलर प्लांट का उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही शनिवार को कॉलेज में हेल्थ सेंटर भी शुरु किया गया. जिसमें सप्ताह में तीन दिन दो डॉक्टर रहेंगे और कॉलेज के स्टूडेंट्स, टीचरों और कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह देंगे.
अन्य खबरें
पुलवामा शहीद की पत्नी का धरना तीसरे दिन खत्म, ADM ने सौंपा 65 लाख का चेक
बिहार भर्ती: प्राइमरी टीचर की नियुक्ति की काउंसिलिंग को ये डॉक्यूमेंट अनिवार्य