नीतिश सरकार का रक्षाबंधन पर तोहफा, सिटी बसों में बहनों को मुफ्त यात्रा

Smart News Team, Last updated: Fri, 20th Aug 2021, 12:53 PM IST
  • रक्षाबंधन के दिन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम सभी महिलाओं को फ्री में बस सेवा देगी. इस दिन परिवहन निगम की बसें किसी भी महिला से शुल्क नहीं लेगी. बहनें फ्री में ही शहरी क्षेत्र की यात्रा कर सकेंगी.
रक्षाबंधन पर बहने करेंगी मुफ्त बस यात्रा. फोटो साभार-लाइव हिन्दुस्तान

बिहारा की नीतिश कुमार सरकार ने रक्षाबंधन के दिन सभी बहनों को मुफ्त बस सेवा देने का एलान किया है. रक्षाबंधन के दिन महिलाएं बिहार के सिटी सर्विस बसों में मुफ्त में शहरी क्षेत्र की यात्रा कर सकेगी. इसके लिए उनके कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. परिवहन निगम एक दिन के लिए सिटी बस का परिचालन करेगी. जिसपर बहनों को मुफ्त में यात्रा कराया जाएगा. उप क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार राज्य परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर सिंह के निर्देश पर रक्षा बंधन के दिन 32 सीटों वाली दो सिटी बसों को शहरी क्षेत्रों में चलाया जाएगा.

रक्षाबंधन के दिन रविवार की सुबह सात बजे इमलीचट्टी से दो सिटी बसों को शहर में परिचालन के लिए उतारा जाएगा. उप क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए दोनों बसों के लिए दो रूट बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे दिन में चार फेरा बसों का परिचालन होगा. इसपर पुरुष यात्री भी सफर कर सकते है. हालांकि उनसे से कम-से-कम पांच और अधिकतम बीस रुपये प्रति सीट कियारा लिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर में युवक की तबियत बिगड़ने से मौत, हत्या के शक में दोस्त सहित 4 पर केस

इन रुटों से गुजरेगी बसें- उप क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि, बिहार राज्य परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर सिंह के निर्देश पर रक्षा बंधन के दिन दो सिटी बसों का शहरी क्षेत्र में परिचालन किया जा रहा है. पहली बस इमलीचट्टी से खुलकर माड़ीपुर ओवरब्रिज, बटलर, चक्कर चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, मिठनपुरा चौक, एमडीडीएम कॉलेज, जिला स्कूल, चंदवारा, गोला रोड, सरैयागंज टावर, अखाड़ाघाट, जीरो माइल, बैरिया, लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा से होते हुए वापस इमलीचट्टी बस स्टैंड आएगी. 

जबकि दूसरी बस इमलीचट्टी से खुलकर महेश बाबू चौक, मेहदी हसन, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, बैरिया, जीरो माइल, अखाड़ाघाट, सरैयागंज टावर, गोला रोड, चंदवारा, जिला स्कूल, एमडीडीएम, मिठनपुरा चौक, नीम चौक, अघोरिया बाजार चौक, कलमबाग चौक, छाता चौक, चक्कर चौक, बटलर, माड़ीपुर चौक, माड़ीपुर ओवरब्रिज होकर इमलीचट़टी बस स्टैंड पहुंचेगी.

बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें