बिहार: दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए बढ़ेंगे अवसर, फ्रेम रनिंग खेल होगा शुरू

Smart News Team, Last updated: Fri, 8th Jan 2021, 12:05 AM IST
  • फ्रेम रनिंग खेल की ऑनलाइन ट्रेनिंग गुरुवार को एशियन पैरालांपिक कमेटी की ओर से दी गई. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद हेड ऑफ स्पोर्ट्स टेक्निकल कमेटी के कुमार आदित्य ने बताया कि बिहार में थ्री व्हीलर रनिंग फेम की शुरुआत की जाएगी. राजधानी पटना के बाद अब इसका एक केंद्र मुजफ्फरपुर में भी बनाया जाएगा
बिहार: दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए बढ़ेंगे अवसर, फ्रेम रनिंग खेल होगा शुरू (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर: फ्रेम रनिंग खेल की ऑनलाइन ट्रेनिंग गुरुवार को एशियन पैरालांपिक कमेटी की ओर से दी गई. पैरालांपिक कमेटी के मेंबरों ने एक दिवसीय ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. द सेरब्रिल पॉलसी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एंड रीक्रिएशन एसोसिएशन के अधिकारी क्रेग कार्सकेडीन ने ट्रेनरों को फ्रेम रनिंग (एथलेटिक्स) के बारे में जानकारी दी. क्रेग ने बताया कि यह खेल पूरी तरह दिव्यांगों के लिए है.

फ्रेम रनिंग की इस ट्रेनिंग में भारत की ओर से इंडियन स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ सेरब्रिल पालसी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर संदीप कुमार, प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा और हेड ऑफ स्पोर्ट्स टेक्निकल कमेटी के कुमार आदित्य ने हिस्सा लिया.

मुजफ्फरपुर में कोचिंग से लौट रही 10वीं की छात्रा का गन पॉइंट पर गैंगरेप

ट्रेनिंग पूरी होने के कुमार आदित्य ने बताया कि बिहार में थ्री व्हीलर रनिंग फेम की शुरुआत की जाएगी. राजधानी पटना के बाद अब इसका एक केंद्र मुजफ्फरपुर में भी बनाया जाएगा. इस थ्री व्हीलर फ्रेम की सहायता से दिव्यांग खिलाड़ी को ऐरोबिक ऐक्टिविटी में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

पटना: JDU अध्यक्ष RCP सिंह से BJP के भूपेंद्र यादव और संजय जयसवाल की मुलाकात

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें