मुजफ्फरपुर में छेड़खानी का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, पीट-पीटकर की गई हत्या

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Jun 2021, 2:00 PM IST
  • मोतीपुर के माधोपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. गांव के ही कुछ लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया.
युवक की पीट-पीटकर हत्या

मुजफ्फरपुर. माधोपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. गांव के ही कुछ लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक करीब एक हफ्ते पहले गांव की एक लड़की के साथ छेड़खानी की घटना का मृतक मंजय कुमार ने विरोध किया था. उस समय तो मामला सुलझा दिया गया था, लेकिन तब से छेड़छाड़ का आरोपी युवक मृतक मंजय कुमार को सबक सिखाने की फिराक में था.

मुजफ्फरपुर में मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश, युवक गिरफ्तार

मौका पाकर आरोपी युवक ने मंजय को भोज पर बुलाया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद मंजय का शव घर से एक किलोमीटर की दूरी पर खेत में फेंक दिया.

मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में 11 जून को जानें सोना चांदी के नए रेट, मंडी भाव

पुलिस के मुताबिक मृतक मंजय के गले और सिर पर निशान पाए गए हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है. पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उधर, मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें