गेहूं खरीददारी घोटाला: पैक्स अध्यक्षों पर आरोप जिसके पास जमीन नहीं उससे खरीदी फसल
- गेहू खरीददारी में घोटाला करने को लेकर पैक्स अध्यक्षों पर आरोप लगा हैं. वहीं यह कहा जा रहा है की पैक्स अध्यक्षों ने जरूरतमंद किसानों की फसल छोड़कर अपनी पत्नी, भाई, चाचा और पिता के नाम पर गेंहूं की खरीद की हैं. साथ ही उनसे भी गेंहू की खरीद की है जिनके पास खेती की जमीन तक नहीं हैं.

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में गेहूं खरीद में घोटाला सामने आया है. जिसमे पैक्स अध्यक्ष पर सीधा अंगुली उठा गई है. यह मामला उजागर होने के बाद जरूरतमंद किसानों से सरकारी दर पर गेहूं खरीद में पैक्स व व्यापार मंडल की गड़बड़ी सामने आई है. जिसमे पैक्स अध्यक्ष धोखाधड़ी करते हुए उनसे भी फसल खरीद ली है जिनके पास एक बित्ता खेती की जमीन तक नहीं है. इतना ही नही पैक्स अध्यक्षों ने तो यहां तक हद्द कर दी है कि उन्होंने अपने खुद की पत्नी, भाई, और पिता के नाम गेंहू की खरीददारी कर रखी है.
साथ ही ऐसे किसानों से पांच पांच टन की खरीददारी की है जिनके पास एक धुर खेती की जमीन तक नही है. ऐसे में जरूरतमंद किसानों को अपनी फसल औने पौने दाम पर बिचौलियों को बेचने को मजबूर है. वहिं दूसरी तरफ जिला सहकारिता पदाधिकारी लालन शर्मा का कहना है कि जो किसान अध्यक्ष हैं वे अपना गेंहू पहले खरीदें यह स्वभाविक है. इसमें कोई अनियमितता नहीं है. बाकी लोगों के भी गेंहू खरीदे जाएंगे.
मुजफ्फरपुर: टीकाकरण में तेजी के लिए घर पर ही बूढ़े और दिव्यांग को वैक्सीन लगेगा
ऐसे ही एक मामले में मड़वन प्रखंड के पकड़ी पैक्स में अब तक 540 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई है. जिसमें पैक्स के अध्यक्ष संजय कुमार के सगे भाई चाचा से गेंहू खरीदी गई है. जिनके पास कोई जमीन तक नहीं है. वहीं जब इसको लेकर पैक्स अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दोनों के पास कोई जमीन नहीं है. दोनों बंटाई पर खेती करते है. कोई कहा से गेंहू लेकर आता है इससे मुझे क्या लेना देना है.
अन्य खबरें
बिहार में बच्चों की नई बीमारी, पटना में मिला पहला MIS-C से संक्रमित बच्चा
CM नीतीश का ऐलान- बिहार के इंजीयिरिंग-मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों को 33% सीट रिजर्व
राहत: कोरोना से रद्द UP-बिहार की 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें 5 जून से चलेंगी, लिस्ट
बिहार: कोरोना सेकंड वेव में 100 डॉक्टरों की मौत की जांच में IMA को मिली ये वजहें