Photo Viral: सीओ को देख पैर पकड़ गिड़गिड़ाने लगी महिला, जानिए क्या है मामला

Smart News Team, Last updated: 04/12/2021 01:00 PM IST

  • मोतीपुर प्रखंड के बांसघाट निवासी का मोतीपुर सीओ का पैर पकड़कर अपनी छह डिसमिल जमीन के लिए गिड़गिड़ाती हुई फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह सीओ पर डीएम से नहीं मिलने देने का आरोप भी लगा रही है.

मुजफ्फरपुर. जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम आदमी न्याय के लिए कहां जाए. मुजफ्फरपुर की पुलिस पर सवाल उठाता हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला सीओ का पैर पकड़कर न्याय के लिए गिड़गिड़ा रही है. वायरल वीडियो में महिला डीएम से ना मिलने देने का भी आरोप सीओ पर लगा रही है. पीड़िता जमीन कब्जा करने वालों पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

मामला मोतीपुर प्रखंड के बांसघाट का है. जहां कि निवासी मो. गुलामुद्दीन की पत्नी का मोतीपुर सीओ का पैर पकड़कर अपनी छह डिसमिल जमीन के लिए गिड़गिड़ा रही है. महिला का आरोप है कि उसकी छह डिसमिल जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. वह उसकी रैयती जमीन है. इसे लेकर वह महिनों से सीओ कार्यालय का चक्कर काट रही है. परैबी करने के नाम पर दलालों ने उससे पैसे भी मांगे. इस बीच मो. गुलामद्दीन को जानकारी मिली कि डीएम मोतीपुर कॉलेज आने वाले हैं. दोनों दंपती कालेज गेट पर बैठ गए. इसबीच मोतीपुर के सीआई अश्वनी कुमार दोनों के पास पहुंचे.

शराबबंदी के बाद भी तस्करी! मुजफ्फरपुर में देसी शराब संग महिला समेत दो धंधेबाज दबोचे

गुलामुद्दीन ने बताया कि सीआई ने कार्यालय में आने की बात कही और फिलहाल चले जाने को कहा. लेकिन, वे दोनों वही अड़े रहें. इसकी जानकारी मिलने पर सीओ अरविंद्र कुमार अजीत भी पहुंचे. इसबीच गुलामुद्दीन की पत्नी सीओ का पैर पकड़कर डीएम से मिलवाने की बात कहने लगी. लेकिन, उसे उस दिन डीएम से नहीं मिलने दिया गया.

नीतीश ने कहा आप सुंदर हैं, BJP MLA निक्की हेम्ब्रम बोलीं- CM को मर्यादा में रहना चाहिए

सीओ अरविंद्र कुमार अजीत ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत मैसेज चलाया जा रहा था. सोशल मीडिया पर फोटो को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. सीओ ने सफाई देते हुए कहा कि डीएम से मिलने को उनदोनों को नहीं रोका गया. वह अचानक उनका पैर पकड़ने लगी जिसे वह उठा रहे थे. इधर, एसएसपी ने कहा कि महिला उनसे आकर मिले. मामले की जांच होगी. साथ ही दोषी पाये जाने पर कार्रवाई भी होगी.