मुजफ्फरपुर गैंगरेप मामले में पुलिस ने मारे छापे , 24 घंटों में सभी आरोपी अरेस्ट
- पिछले 24 घंटों में पुलिस द्वारा चलाए गए मुजफ्फरपुर जिले में अलग-अलग छापों के बाद एक नाबालिग लड़की के सामूहिक बलात्कार के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया. मेडिकल परीक्षण के बाद पीड़िता का बयान अदालत में दर्ज किया गया.
_1610099849945_1610099855169.jpg)
मुजफ्फरपुर में नाबालिग के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के 24 घंटों बाद ही पुलिस ने कई जगह छापेमारी के बाद पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि एक आरोपी पीड़ित लड़की को पहले से ही जानता था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीड़िता समेत सभी आरोपियों के कॉल रेकॉर्ड्स खंगालने का दिया आदेश. मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पीड़िता का बयान अदालत में दर्ज किया गया है.
बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की को कथित तौर पर अगवा कर के उसके साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया. घटना के बाद पुलिस ने 24 घंटो में अलग अलग जगह छापे मार कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए पांच युवकों में से तीन एक ही परिवार से हैं. जांच में पता चला है कि वह खंडर घर भी इन्हीं आरोपियों का है जहां पर बंदूक की नोक पर आरोपियों ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया था. एक आरोपी बिहार के बाहर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक का छात्र भी है.
मुजफ्फरपुर में जंगलराज, 15 दिन में तीसरे कारोबारी की लूट के दौरान हत्या
पूर्व पुलिस उपाध्यक्ष मनोज पांडे ने मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के द्वारा बनाई विशेष जांच दल का नेतृत्व किया जिसके बाद पुलिस की टीमों ने 24 घंटों में ही अलग अलग ठिकानों पर छापे मार के आरोपियों को गिरफ्तार किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनोज पांडे ने बताया कि गिरफ्तार हुए युवकों से पूछताछ की गई है. जांच में पता चला है कि एक आरोपी पीड़िता को पहले से ही जानता था. जिसके बाद जांच अधिकारी को पीड़िता और सभी आरोपियों के फोन कॉल डिटेल रेकॉर्ड्स (सीडीआर) इकट्ठा करने के लिए कहा गया है. अधिकारी मनोज पांडे ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करने के बाद अदालत ने उसका बयान भी दर्ज कराया गया है और गिरफ्तार हुए आरोपियों को मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.
मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या
इसी बीच, सकरा पुलिस पीड़िता को उस जगह भी ले कर गई जहां पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था. पीड़िता ने घटना स्थल की पहचान कर ली.
ज्ञात हो कि सोमवार को मुजफ्फरपुर के सुजावलपुर गांव के पास कोचिंग से घर वापस लौट रही नाबालिग लड़की को कुछ युवकों ने अगवा के लिए था और पेट्रोल पंप से सटे एक जर्जर घर में ले जा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था.
बिहार के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्पल कांत का मेदांता अस्पताल में निधन
मुजफ्फरपुर में कोचिंग से लौट रही 10वीं की छात्रा का गन पॉइंट पर गैंगरेप
अन्य खबरें
सकरा में हथियार की नोक पर 6 बदमाशों ने की बंधन बैंक में 17 लाख की लूट
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 1230 व चांदी 1470 रुपए गिरी, आज मंडी का भाव
रुपये का बैग ना छोड़ने पर मारी थी कारोबारी के सिर में गोली, मौके पर हुई मौत
मुजफ्फरपुर में जंगलराज, 15 दिन में तीसरे कारोबारी की लूट के दौरान हत्या