मुजफ्फरपुर में सेना की वर्दी पहनते थे निजी गार्ड, होगी कानूनी कार्रवाई
- मुजफ्फरपुर में सुरक्षा एजेंसियां कई निजी गार्डों को सेना जैसी वर्दी पहनाकर शहर में पहरेदारी का काम करा रही है. इसको लेकर पूर्व सैनिकों ने सेना की वर्दी के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है. डीएम और मिलिट्री स्टेशन हेडक्वार्टर को मामले की जानकारी दे दी गई है.
_1626157692469_1626157696197.jpg)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सेना की वर्दी के गलत इस्तेमाल का एक मामला सामने आया है. दरअसल सुरक्षा एजेंसियां कई निजी गार्डों को सेना जैसी वर्दी पहनाकर शहर में पहरेदारी का काम करा रही है. इसको लेकर सैनिकों ने नाराजगी जताई है. पूर्व सैनिकों ने सेना की वर्दी के गलत इस्तेमाल पर रोक की मांग की है. इसके साथ ही सैनिकों ने मिलिट्री स्टेशन हेडक्वार्टर और जिला सैनिक संघ को आवेदन भी किया है.
इस मामले को मिलिट्री स्टेशन हेडक्वार्टर के एसएसओ कर्नल राकेश कुमार त्रिवेदी ने संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने सेना की वर्दी का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. कर्नल का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है लेकिन ये केस डीएम के क्षेत्राधिकारी में आता है. उन्होंने कहा कि डीएम को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी गई है. मुख्यालय को भी मामले की सूचना दी गई है.
पटना यूनिवर्सिटी में नामांकन आवेदन लटका, पाटिलीपुत्र विवि में 13 हजार एप्लीकेशन
वहीं, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के नोडल पदाधिकारी पूर्व वायु सैनिक मनोज कुमार सिंहा के मुताबिक सैन्य वर्दी के निजी इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: शिक्षक काउंसिलिंग में जमकर हंगामा, गायघाट के BEO के साथ मारपीट
मुजफ्फरपुर नगर निगम में उपमेयर के बाद मेयर के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव पेश
मुजफ्फरपुर के सांसद ने दी लॉ-ऑर्डर मजबूत करने की सलाह, ‘2005 जैसा नहीं रहा हाल’
मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर जारी, शहरी इलाकों में खतरा बरकरार