RRB NTPC Result : रेलवे भर्ती बोर्ड ने पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट किया जारी

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 10:34 PM IST
  • रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा के पहले चरण RRB NTPC Result CBT-1 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आरआरबी द्वारा मुजफ्फरपुर जोन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbmuzaffarpur.gov.in/ पर RRB NTPC Result को अपलोड किया जा चुका है. बाकी अन्य जोन का रिजल्ट भी अपलोड किया जा रहा है.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा मुजफ्फरपुर जोन के NTPC CBT-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी

मुजफ्फरपुर. रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा के पहले चरण यानी RRB NTPC Result CBT-1 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आरआरबी द्वारा मुजफ्फरपुर जोन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbmuzaffarpur.gov.in/ पर आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट RRB NTPC Result को अपलोड किया जा चुका है. साथ ही रेलवे के अन्य जोन की वेबसाइटों पर RRB NTPC Result CBT-1 परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों की सूची अपलोड की जा रही है.

 मुजफ्फरपुर जोन के रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में भारत सरकार के रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जारी लिस्ट में पहले चरण की सीबीटी परीक्षा के आधार पर चयनित हुए शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के रोल नंबरर आरआरबी एनटीपीसी दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा के लिए दिया जा रहा हैं.

बिहार में विधानसभा अध्यक्ष हुए कोरोना संक्रमित, सक्रिय मामलों की संख्या हुई 31374

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड के विज्ञापन संख्या CEN 01/2019 के तहत देश भर में RRB NTPC CBT-1 के पहले चरण की परीक्षा साल 2020 में 28 दिसंबर से 31 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित कराई गई थी. इसी के भर्ती परीक्षा के अगले चरण की परीक्षा यानी RRB NTPC CBT-2 कि लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पहले चरण में पास अभ्यर्थियों की एक सूची शॉर्टलिस्ट की गई है.  यही अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्टेड किए गए हैं. इन शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची जारी रिजल्ट में उनके रोल नंबर के साथ प्रकाशित किया गया है. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के आलावा बाकी रेलवे जोन के भर्ती बोर्डों द्वारा RRB NTPC CBT-1 के पहले चरण में सफल अभ्यर्थियों की सूची अपलोड किए जाने का काम बाकी है.

RRB NTPC CBT-1 परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों का चयन किसी आरक्षित वर्ग के तहत हुआ है उनकी उम्मीदवारी सभी चरणों में उस आरक्षित वर्ग तहत ही मानी जाएगी. RRB NTPC CBT-2 दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा में सफल होने के बाद शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. इस दौरान RRB NTPC CBT-2 पास कर चुके शॉर्टलिस्टेड संबंधित आरक्षित अभ्यर्थियों को आरक्षण से जुड़े दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे.

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा के पहले चरण RRB NTPC Result CBT-1 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आरआरबी द्वारा मुजफ्फरपुर जोन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbmuzaffarpur.gov.in/ पर RRB NTPC Result को अपलोड किया जा चुका है. बाकी अन्य जोन का रिजल्ट भी अपलोड किया जा रहा है.

RRB Muzaffarpur NTPC CBT-1 Result Download

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें