रानी लक्ष्मी बाई फुटबॉल क्लब सीवान ने शीर्ष बिहार को 4-1 से हराया
- बिहार के पहले वूमेंस फुटबाल लीग का तीसरा मैच शीर्ष बिहार बनाम रानी लक्ष्मी बाई फुटबॉल क्लब, सीवान के बिच खेला गया. मैच के शुरुआती मिनट्स में शीर्ष बिहार की सिमरन गुरुंग के गोल से बढ़त के बावजूद शीर्ष बिहार को 4-1 से करारी हार झेलना झेलनी पड़ी.

मुज़फ्फरपुर: इंडियन फुटबाल फेडरेशन के सुझाव पर बिहार फुटबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित वूमेंस फुटबाल लीग मुजफ्फरपुर के न्यू पुलिस लाइन के मैदान में मंगलवार को बिहार के पहले वूमेंस फुटबाल लीग का तीसरा मैच शीर्ष बिहार बनाम रानी लक्ष्मी बाई फुटबॉल क्लब, सीवान के बिच खेला गया. मैच के शुरुआती मिनट्स में शीर्ष बिहार की सिमरन गुरुंग के गोल से बढ़त के बावजूद शीर्ष बिहार को 4-1 से करारी हार झेलना झेलनी पड़ी. रानी लक्ष्मी बाई फुटबॉल क्लब, सीवान टीम की लीग में शुरुआती जीत है.
सीवान की राइट विंगर शाबरा खातून ने अपने खेल से दर्शकों दर्शकों की वाहवाही लूटी. पूर्वी डीएसपी मनोज पांडेय ने सीवान की राइट विंगर शाबरा खातून बेस्ट-22 अवार्ड से सम्मानित किया. लीग में अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. रानी लक्ष्मी बाई फुटबॉल क्लब, प्रीमियर स्पोर्टिंग क्लब (पटना) और रामदयाल प्रसाद साह फुटबॉल (मोतिहारी) की टीम शुरुआती मैच जीतकर तीन-तीन अंकों के साथ अंक तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर चल रही.
बिहार में होली के लिए कोरोना गाइडलाइंस जारी, जानें क्या है प्रशासन का आदेश
नमगंलवार को खेल शुरू होते ही शीर्ष बिहार की टीम ने आक्रमण की नीति अपनायी. शीर्ष बिहार की स्ट्राइकर सिमरन गुरुंग ने खेल के दूसरे ही मिनट में पहला गोल दाग दिया जिसके बाद शीर्ष बिहार ने (1-0) बढ़त हासिल कर ली. शुरु में ही गोल होते ही दोनो टीमों के तरफ सारे खिलाड़ी हरकत में आ गए. सीवान की स्टार खिलाड़ी राइट विंगर शाबरा खातून के लाजवाब मूव व लॉबिंग से शीर्ष बिहार की डिफेंस लाइन ध्वस्त हो गई. 15वें मिनट में शाबरा खातून ने राइट इन से करारा शॉट लगायी. बॉल सीधे गोलपोस्ट के बाएं बार को छूती हुई अंदर चली गई (1-1).
बिहार वुमेंस लीग: RDPS एफसी मोतिहारी ने इंदिरा गांधी वुमेंस मुजफ्फरपुर को हराया
सेकेंड हाफ में शाबरा खातून के खतनाक मूव से सीवान की टीम तीन गोल दागने में सफल रही. 39वें मिनट में शिबु कुमारी, 65वें मिनट में पल्लवी कुमारी व 70वें मिनट में ममता कुमारी ने गोलकर अपनी टीम को अपराजेय बढ़त दिला दी.
अन्य खबरें
किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन पर खतरा, डीएम ने दिए जांच के आदेश
मुजफ्फरपुर में यातायात व्यवस्था होमगार्ड जवानों के हाथ, जाम से लोग हो रहे परेशान
मुजफ्फरपुर: चोरी के आरोप में दुकानदार ने तीन बच्चों को बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर में जमीन को लेकर बड़ी धांधली, जांच में हुआ खुलासा