बिहार पुलिस 66 समितियों पर FIR कर भूली, सहयोग समितीय निबंधक ने कार्रवाई किया आग्रह

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Feb 2021, 9:19 AM IST
  • सहयोग समितीय के निबंधक ने बिहार पुलिस से 66 व्यापार मंडलो पर एफआईआर पर कार्यवाई के लिए आग्रह किया. इन पैक्स और व्यापार मंडलों ने साल 2012 से 2018 करीब 35 करोड़ रुपए सरकार को वापस नहीं किया है.
बिहार पुलिस 66 समितियों पर FIR कर भूली, सहयोग समितीय निबंधक ने कार्रवाई किया आग्रह

मुजफ्फरपुर. आपने कभी ऐसा सुना है कि पुलिस ने किसी के ऊपर एफआईआर किया हो और उसपर कार्यवाई करना भूल गई हो. जी हा ऐसा हुआ है. पुलिस ने धान व गेंहू गेंहू खरीद करने वाली 66 समितियों के उप एफआईआर किया और उसपर कार्यवाई करना भूल गई. दरअसल इन समितियों ने बिहार के 13 जिलों में पैक्स व व्यापार मण्डलों ने 35 करोड़ रुपए का घोटाला किया था. जिनके ऊपर पुलिस ने एफआईआर भी किया था, लेकिन उसके बाद पुलिस ने इसपर कोई एक्शन नहीं लिया. वहीं अब विभागीय निबंधक ने पुलिस महानिदेशक से इन पैक्स व व्यापार मंडलो पर कार्यवाई करने का आग्रह किया है.

आपको बात दे कि इन समितियों ने 2011-12 से लेकर 2017-1018 तक धान और गेहूं खरीदने के लिए बड़ी राशि दी गई थी. वहीं जो राशि बच गई थी उन्हें सरकार को वापस भी करना होता है, लेकिन इन समितियों ने वो राशि सरकार को वापस नहीं किया. वहीं जब सरकार ने इस राशि को वापस करने के लिए पैक्स व व्यापार मण्डलों को निर्देश दिए जाते रहे है, लेकिन इन व्यापार मंडलो ने सरकार के निर्देशों को हमेसा नजरअंदाज कर दिया.जिसके बाद सहयोग समितियों के निबंधक राजेश मीणा ने पुलिस महानिदेशक से इनपर कार्यवाई करने के लिए कहा है.

पंचायत चुनाव 2021: पंचायती उम्मीदवारों के प्रस्तावक नहीं बन सकेंगे सरकारी कर्मी

पैक्स और व्यापार मंडलों द्वारा कैश क्रेडिट घोटाला करीब 35 करोड़ रुपए का है. जिसको इन व्यापार मंडलो ने सात-आठ साल बीतने के बावजूद भी सरकार को राशि वापस नहीं किया है और इतनी बड़ी राशि अपने पास दबा कर बैठे है. जिसे वसूलने के लिए ही उनपे एफआईआर किया गया था.

बिहार: अब डिग्रियों की जांच के बाद ही मिलेगा को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें