BRABU की तरफ से जारी हुआ क्लासों का शेड्यूल, इस दिन से शुरू होगी पढ़ाई

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Jul 2021, 12:31 PM IST
  • बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी ( BRABU ) के सभी पीजी विभागों और कालेजों में 12 जुलाई से रेगुलर क्लासेस शुरू करने का फैसला लिया गया है. यूनिवर्सिटी ने सभी विभागों और प्राचार्यों को पत्र भी भेज दिया है. इसके साथ ही कॉलेजों और क्लासेस की साफ-सफाई का काम भी शुरू हो चुके हैं.
BRABU की तरफ से जारी हुआ क्लासों का शेड्यूल

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी ( BRABU ) के सभी पीजी विभागों और कालेजों में 12 जुलाई से रेगुलर क्लासेस शुरू करने का फैसला लिया गया है. यूनिवर्सिटी ने सभी विभागों और प्राचार्यों को पत्र भी भेज दिया है, जिसमें कहा गया है कि नियमित कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित कराई जाएं. इसके साथ ही कॉलेजों और क्लासेस की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू हो चुके हैं. 

वहीं इस बारे में बात करते हुए एलएस कालेज के प्राचार्य डा.ओपी राय ने बताया कि विभागों की अच्छे से सफाई कराई जा रही है और सैनिटाइजेशन करने का काम भी जारी है. साथ ही कालेज खुलने से पहले सभी शिक्षकों की एक बैठक कर उसमें क्लासेस को शुरू करने के लिए रणनीति तय की जाएगी. 

मुजफ्फपुर के चतुर्भुज गांव में दर्दनाक हादसा, नहर में डूबने से 3 बच्चियों की मौत

इसके अलावा बताया जा रहा है कि कई पीजी विभागाध्यक्षों का कहना है कि सफाई के लिए कर्मी ही नहीं हैं तो, ऐसे में क्लासेस में पड़ी गंदगी को साफ कराने के लिए यूनिवर्सिटी को पत्र लिख कर कहा कि यूनिवर्सिटी की ओर से कई सालों से कंटीजेंसी की राशि ही नहीं दी जा रही है. इसके चलते अलग से सफाई कर्मी का भुगतान करने में भी परेशानी है. 

बता दें कि मुजफ्फरपुर इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलाजी में भी 12 जुलाई से क्लासेस की शुरू की जाएंगी. वहीं लैब और लाइब्रेरी खुल जाएगी. इसके अलावा चौथे और छठे सेमेस्टर के सभी लैब क्लास सोमवार से शनिवार तक दोपहर दो बजे से पांच बजे और आठवें सेमेस्टर की क्लासेस शनिवार को दो शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो बजे से पांच बजे तक शुरू की जाएंगी.

Indian Railways : परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें, यात्रा से पहले करें चेक

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें