मुजफ्फरपुर की बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में पीएचडी कोर्सवर्क का रिज़ल्ट आउट

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 12:53 PM IST
  • विश्वविद्यालय के इतिहास के पीएचडी कोर्सवर्क का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. इसमें 30 अभ्यर्थियों को ओ ग्रेड, 25 अभ्यर्थियों को ए ग्रेड और एक अभ्यर्थी को बी ग्रेड मिला है.
पीएचडी कोर्सवर्क का परिणाम घोषित

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास के पीएचडी कोर्सवर्क का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. इसमें 30 अभ्यर्थियों को ओ ग्रेड, 25 अभ्यर्थियों को ए ग्रेड और एक अभ्यर्थी को बी ग्रेड मिला है. सभी सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एक हफ्ते के अंदर प्रमाणपत्र दे दिया जाएगा.

आपको बता दें कि सितंबर 2000 से मार्च 2021 तक संचालित इस कोर्सवर्क के बाद करीब दो महीने पहले इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. पीजी इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार के मुताबिक पीएचडी कोर्सवर्क की परीक्षा में 30 अभ्यर्थियों को ओ ग्रेड, 25 को ए ग्रेड और एक अभ्यर्थी को बी ग्रेड दिया गया है.

पहले करे हजारों वादे, प्रेमजाल में फंसाकर की शादी, मौज के बाद ऐसा गायब हुआ कि…

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के रेगुलेशन 2016 में निर्दिष्ट सप्तस्तरीय मानक के अनुरूप अभ्यर्थियों की ग्रेडिंग की गई है. उन्होंने कहा कि सभी सफल छात्रों को हफ्ते भर के अंदर प्रमाणपत्र जारी कर दिए जाएंगे.

मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में 14 जून सोना-चांदी रही स्थिर, सब्जी रेट

दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था. इसी कारण पीएचडी कोर्सवर्क का परीक्षा परिणाम जारी होने में देरी हुई. वहीं, अभ्यर्थियों और छात्र नेताओं की तरफ से परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की जा रही थी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें