रेलवे भर्ती बोर्ड की कमेटी और अभ्यर्थियों की बैठक, छात्रों ने रखी की ये मांगें
- आरआरबी एनटीपीसी को लेकर गुरुवार को मुजफ्फरपुर में रेलवे भर्ती बोर्ड की कमिटी के अधिकारी और अभ्यर्थियों की बैतहक हुई. जिसमें अभ्यर्थियों ने रेलवे बोर्ड के सामने एक अभ्यर्थी एक रिजल्ट व्यवस्था लागू करने की मांग किया है.

मुजफ्फरपुर. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर गुरुवार को मुजफ्फरपुर के लिची बगान स्थित रेलवे भर्ती बोर्ड में गठित कमेटी के अधिकारी और अभ्यर्थियों के बीच बैतहक हुई. इस बैतहक में अभ्यर्थियों ने मांग की है कि रेलवे एक अभ्यर्थी एक रिजल्ट की व्यवस्था लागू करने की मांग की है. इनके साथ ही अभ्यर्थियों ने अंक प्रणाली में सुधार और दर्ज एफआईआर उठाने की मांग की है. इन मामलों पर कमेटी के सदस्यों ने बोलने से मना कर दिया.
रेलवे भर्ती बोर्ड में गठित कमेटी के अधिकारियों और अभ्यर्थियों के साथ ही बैठक में एक अभ्यर्थी मोहन कुमार राय ने बताया कि मीटिंग में उन्होंने सवाल उठाया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों से 2017 का आय प्रमाण पत्र मांगा गया था, जो एकदम सही नहीं है. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि उनकी पहली मांग इस प्रावधान को सुधारने की थी. वहीं अभ्यर्थियों की दूसरी मांग सीबीटी-वन व सीबीटी-टू के लिए रिजल्ट प्रक्रिया में सुधार किया जाए.
रेलवे अभ्यर्थियों की RRB को सलाह, बैंकों की तरह एक परीक्षा और रिजल्ट का तरीका अपनाएं भर्ती बोर्ड
इस मांग को लेकर अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रारंभिक परीक्षा में एक छात्र का एक ही रिजल्ट होना चाहिए. जिससे अधिक से अधिक छात्र सीबीटी-वन और सीबीटी-टू में शामिल हो सके. वहीं अभ्यर्थियों के साथ बैठक के लिए समस्तीपुर में कमिटी की टीम देरी से पहुंची. जिसके चलते वहां पर कई छात्र टीम से मिले बिना ही वापस लौट गए. इसके साथ ही सोनपुर मंडल में रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में उच्च अधिकारी समिति के सदस्यों ने डीआरएम नीलमणि के साथ अभ्यर्थियों की मांग को लेकर विचार विमर्श किया.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: RBBM कॉलेज में मिलेगी PG डिग्री, जानें किन कोर्स को मिली मंजूरी
मुजफ्फरपुर: पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 6 पुलिसकर्मी और 4 अपराधी घायल
मुजफ्फरपुर में लाखों के जाली नोट बरामद 4 तस्कर गिरफ्तार, ऐसे करते थे तस्करी