मुजफ्फरपुर: कोरोना जांच के बदले नियम, सैंपल देने पर मिलेगा ओटीपी, फिर होगी जांच

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Mar 2021, 12:23 PM IST
  • स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस की आरटीपीसीआर जांच के लिए नए नियम लागू करते हुए ओटीपी सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है. लोगों को जांच के लिए सैंपल देने के बाद उनका डाटा ऑनलाइन करते वक्त सत्यापन के लिए ओटीपी भेजा जाएगा.
कोरोना जांच के लिए सैंपल लेता स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस की आरटीपीसीआर जांच के लिए ओटीपी सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है. अब लोगों को जांच के लिए सैंपल देने के बाद उनका डाटा ऑनलाइन करते वक्त सत्यापन के लिए ओटीपी भेजा जाएगा. टीकाकरण भवन के स्वास्थ्य कर्मी सैंपल देने वालों से फोन पर ओटीपी सत्यापित करेंगे. अगर ओटीपी नहीं बता सके तो आरटीपीसीआर जांच नहीं कर पाएंगे.

यह नियम शुक्रवार को लागू किया गया. नियम लागू होने के पहले दिन से आरटीपीसीआर जांच में बाधाएं आने लगी है. ज्यादातर लोग या तो फोन नहीं उठा रहे हैं या फिर लोगों ने वह नंबर फॉर्म पर लिखा है जो उनके पास है ही नहीं. इससे परेशान होकर स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र आलोक से मामले की शिकायत की है. शाम तक इस मामले पर मंथन चलता रहा लेकिन कोई हल नहीं निकला.

शराब के नशे में युवक ने पुलिसकर्मियों को दांत से काटकर किया जख्मी, गिरफ्तार

प्रभारी सीएस ने बताया कि कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय ने ओटीपी सत्यापन की अनिवार्यता लागू कर दी है. बताना होगा नए नियम से परेशानी हो रही है. जिले में हर रोज 900 सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं जंक्शन स्थित तीन केंद्रों पर 600 का लक्ष्य है. दूसरी तरफ डिमांडके चलते 300 आर्टिफिशियल जांच की जाएगी. हालांकि अभी लक्ष्य के मुताबिक जांच नहीं हो पा रही है.

बिहार पंचायत चुनाव 2021: निर्वाचन आयोग के निर्देश के बावजूद बने 400 प्रतिबंधित क्षेत्र में बूथ, जांच शुरू

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिलाओं का टीकाकरण करने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र आलोक ने बताया कि स्वास्थ्य मुख्यालय से निर्देश दिया गया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन जिले में बड़े पैमाने पर महिलाओं का टीकाकरण के लिए करें. वही दूसरी तरफ सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर ओपीडी में बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन के साथ डांटा सत्यापन और टीकाकरण भी किया गया जहां महिला कर्मियों को तेज धूप में लाइन में खड़े होने पर प्रभारी सीएस ने फटकार लगाते हुए टीकाकरण भवन के अंदर महिलाओं की लाइन लगाने के निर्देश दिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें