सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: सीवान की लगातार दूसरी जीत, वैशाली को 6 विकेट से हराया
- सीवान की टीम ने वैशाली की टीम को 6 विकेट से पराजित किया. इस जीत के साथ ही सीवान के 2 मैचों में 4 अंक हो गए हैं. वैशाली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. वैशाली के 136 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सीवान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

मुजफ्फरपुर- तिरहुत जोन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सह सेलेक्शन ट्रायल जारी है. रविवार को दूसरे दिन सीवान की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सीवान की टीम ने वैशाली की टीम को 6 विकेट से पराजित किया. इस जीत के साथ ही सीवान के 2 मैचों में 4 अंक हो गए हैं.
सीवान और वैशाली के बीच यह लीग मैच एलएस कॉलेज खेल मैदान पर खेला गया. इस मैच में वैशाली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. वैशाली टीम के लिए चंदन ने सबसे अधिक 36 रन बनाए. जबकि नीतेश ने 15 और विवेक और विजय ने क्रमशः 14 और 12 रनों का योगदान दिया.
मुजफ्फरपुर: 16 दिसंबर से चलेगा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अभियान
सीवान टीम के लिए रौशन और आकिब ने 2-2 विकेट झटके. वैशाली के 136 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सीवान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. सीवान टीम के लिए नवनीत ने 26, मनीष ने 24 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान मोहम्मद कैफ ने नॉटआउट ने 24 रनों का योगदान दिया. वैशाली के लिए राजीव, प्रगति, चंदन और प्रवीण ने क्रमशः 1-1 विकेट झटके.
मुजफ्फरपुर: अतिक्रमण हटाओ अभियान में आज रिहायशी इलाकों में चलेंगे बुलडोजर
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में घटती बढ़ती रही सोने व चांदी की कीमतें
मुजफ्फरपुर: वनरक्षी पद की परीक्षा 16 दिसंबर को दो पालियों में होगी आयोजित
मुजफ्फरपुर: फाइनेंस कर्मचारी की बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ाए 40 हजार रुपये
बिहार बोर्ड: क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में 9 से 12 वीं के स्टूडेंट्स अब करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: वनरक्षी पद की परीक्षा 16 दिसंबर को दो पालियों में होगी आयोजित
मुजफ्फरपुर: फाइनेंस कर्मचारी की बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ाए 40 हजार रुपये
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में घटती बढ़ती रही सोने व चांदी की कीमतें
मुजफ्फरपुर: 16 दिसंबर से चलेगा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अभियान