किसानों को नहीं मिला रहा अनुदानित धान का बीज, बुवाई का समय हो रहा खत्म

Smart News Team, Last updated: Sat, 5th Jun 2021, 10:53 AM IST
  • मुजफ्फरपुर में किसानों को अनुदानित धान का बीज नहीं मिल रहा है. धान की बुवाई का समय बीतता जा रहा है, लेकिन कृषि विभाग की ओर से अभी तक बीज का वितरण शुरू नहीं हुआ. किसानों का आरोप है कि सरकारी बीज को बाजार में बेचा जा रहा है.
धान की बुवाई का समय खत्म हो रहा है, लेकिन किसानों को अनुदानित धान का बीज नहीं मिल रहा है. (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर. किसानों को अनुदानित धान का बीज नहीं मिल रहा है. अनुदानित बीज लेने के लिए किसानों को ओटीपी नहीं मिल रहा है. इसके चलते वे भटक रहे हैं. बीज नहीं मिलने के कारण किसानों की तैयार नर्सरी में परेशानियां आ रही हैं. अब किसान बाजार से बीज खरीदने का मन बना रहे हैं. धान की बुवाई का समय बीतता जा रहा है, लेकिन कृषि विभाग की ओर से किसानों को मिलने वाला अनुदानित धान का बीज नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते किसानों को बाजार से अधिक कीमत पर बड़ी कंपनियों के बीच खरीदने होंगे. किसानों का आरोप है कि सरकारी बीज को बाजार में बेचा जा रहा है.

 

केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से किसानों को अनुदान पर बीज दिया जाता है, ताकि किसान अपने फसलों की उत्पादकता को कम लागत में बढ़ाए. किसान सरकारी बीज पर ज्यादा भरोसा करते हैं उनका मानना होता है कि सरकारी बीज गुणवत्ता वाले होते हैं. सरकार की ओर से किसानों को धान की बीज पर सब्सिडी मिलती हैं. धान की बुवाई का समय बीतता जा रहा है, लेकिन अभी तक कृषि विभाग की ओर से किसानों को अनुदानित धान का बीज नहीं मिल रहा.

मुजफ्फरपुर में कोरोना टीका का बैकलॉग, वैक्सीन के लिए युवाओं को करना होगा इंतजार

कृषि विभाग से अनुदानित बीज लेने के लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होता है. पंजीकरण की आखिरी तारीख 31 मई तय किया गया था. अंतिम तारीख बीत जाने के बाद अब कुछ किसानों के मोबाइल पर ओटीपी आया है. इसके बावजूद जिले में बीज नहीं होने के चलते किसानों को अब तक कृषि विभाग की ओर से बीज नहीं वितरित कराया गया. बुवाई का समय बीतने के साथ ही किसानों की चिंता भी बढ़ती जा रही है. वे बाजार से अधिक किमत पर धान का बीज खरीदने को मजबूर है.

मुजफ्फरपुर: ऑनर किलिंग के आरोप से बचने को दादा ने लगाई दो मंजिला मकान से छलांग

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें