श्रम विभाग ने बॉयलर ब्लास्ट पर कारखानों की जांच का अभियान चलाने का लिया फैसला
- मुजफ्फरपुर में स्नैक्स कंपनी में बॉयलर ब्लास्ट होने के बाद श्रम संसाधन विभाग ने राज्य के कारखानों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस जांच में विशेष रूप से कारखानों के ब्वॉयलर की जांच होगी. राज्यस्तरीय जांच की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है साथ ही नियमों को ध्यान में रखते हुए कारखाना चलाने वाले संचालकों पर विभाग कार्रवाई भी करेगा.
_1604568468459_1604568472984_1642411074798.jpg)
मुजफ्फरपुर में स्नैक्स कंपनी में बॉयलर ब्लास्ट होने के बाद श्रम संसाधन विभाग ने राज्य के कारखानों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस जांच में विशेष रूप से कारखानों के ब्वॉयलर की जांच होगी. राज्यस्तरीय जांच की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है साथ ही नियमों को ध्यान में रखते हुए कारखाना चलाने वाले संचालकों पर विभाग कार्रवाई भी करेगा.
कारखानों की जांच की कार्रवाई मुजफ्फरपुर में जारी है. ब्वॉयलर ब्लास्टर के बाद मुजफ्फपुर के सभी कारखानों की जांच की जा रही है. इसके बाद राज्य के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थित कारखानों की जांच की जाएगी. वैसे कारखाने जो किसी औद्योगिक प्रक्षेत्र में नहीं हैं, वहां भी विभाग की टीम जांच करेगी.
मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्टः नूडल्स फैक्ट्री के मालिक अपनी पत्नी के साथ भागा विदेश, सात पर केस दर्ज
विभागीय अधिकारियों के अनुसार हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में पाया गया कि राज्य के कल-कारखानों के सुरक्षा मानकों की जांच होनी जरूरी है. समय-समय पर जांच नहीं होने के कारण संचालक मेरी मर्जी की तर्ज पर कारखाना चलाया करते हैं. इसका परिणाम मुजफ्फरपुर हादसा के रूप में सामने आता है. इसलिए तय हुआ कि विभाग की विशेष टीम बनाकर राज्य भर में कारखानों की जांच की जाए. जांच में जिला प्रशासन के अधिकारियों का भी सहयोग लिया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक, जांच में यह देखा जाएगा कि कारखानों में सुरक्षा मानकों का कितना ख्याल रखा जा रहा है. विशेषकर ब्वॉयलर सहित खतरनाक श्रेणी के अन्य कारखानों की जांच के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कारखाना संचालकों ने क्या कार्रवाई की है, यह जांच होगी. अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही उजागर होगी तो उन्हें चेतावनी देते हुए अविलंब दुरुस्त करने को कहा जाएगा. अगर बिना सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए कारखाने चलाए जा रहे होंगे तो ऐसे संचालकों पर विभाग कार्रवाई भी करेगा.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट मामले में फैक्ट्री मालिक समेत 7 लोग पर केस दर्ज
दरभंगा पार्सल बम ब्लास्ट: NIA ने पटना हाईकोर्ट में 5 आरोपी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
पटना गांधी मैदान ब्लास्ट केस: चार दोषियों को फांसी की सजा, दो को उम्रकैद
इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी में ब्लास्ट, 17 घायल, 3-4 KM के दायरे में सहमे लोग