खुलासा: मुजफ्फरपुर के अपराधियों ने लूटा था वैशाली के भगवानपुर में पार्सल वैन
- रविवार को मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने वैशाली के भगवानपुर से लूटी गई पार्सल वैन मामले में खुलासा किया है. साथ ही लूटी गई 1700 ग्राम चांदी के गहने भी बरामद कर ली गई है.

मुजफ्फरपुर. वैशाली में बीते माह सूबे का सबसे बड़ा बैंक और पार्सल वैन लूटकांड हुआ. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, हाजीपुर बैंक लूटकांड का तार मुजफ्फरपुर से जुड़ा था. मुजफ्फरपुर के अपराधियों ने उसे अंजाम दिया था. रविवार को मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने वैशाली के भगवानपुर से लूटी गई पार्सल वैन मामले में खुलासा किया है. साथ ही लूटी गई 1700 ग्राम चांदी के गहने भी बरामद कर ली गई है.
मामले में पुलिस ने लूटेरों के अलावा लूट के आभूषण खरीदने वाले सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मुशहरी पुलिस के बयान पर आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ के बाद चारों को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके अलावा इनकी जानकारी वैशाली पुलिस को दी. वैशाली पुलिस पार्सल वैन लूटकांड में चारों को रिमांड करेगी. पुलिस टीम ने वैशाली के गोरौल थाना क्षेत्र के आजमपुर निवासी मो. अबरार वारसी, मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी बीरेंद्र सहनी और मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिठनपुरा चौक निवासी सिद्धार्थ उर्फ गोलू को मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
बूढ़ी गंडक का जलस्तर बढ़ा, अहियापुर थाना बना झील, फरियादियों को ऊठानी पड़ रही परेशानी
एसएसपी के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को जानकारी दी कि वे लोग वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र से बीते 10 जनू 2021 को एक पार्सव वैन लूट था. उनके कंप्यूटर पार्टस, इलेक्ट्रोनिक्स के सामान व आभूषण थे. इसके बाद पुलिस ने गहनता से तीनों से पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने एक सोनार का नाम भी बताया.
अन्य खबरें
बूढ़ी गंडक का जलस्तर बढ़ा, अहियापुर थाना बना झील, फरियादियों को ऊठानी पड़ रही परेशानी
बिहार में बाढ़ के कारण समस्तीपुर मंडल में कई ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट, जानें शिड्यूल
ससुराल से लौट रहे युवक ने काजी इंडा टोल के पास खुद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
भारतीय रेलवे एक बार फिर शुरू कर रहा सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट