वेस्ट बंगाल में मिला 12 दिन पहले मुजफ्फरपुर से अगवा छात्र, कोचिंग जाते समय हुई थी किडनैपिंग
- मुजफ्फरपुर में कोचिंग क्लास जाने के लिए छात्र घर से निकला लेकिन वह कोचिंग क्लास नहीं पहुंचा. अब 12 दिन बाद बच्चे को पश्चिम बंगाल के वर्धमान में भड़कते हुए देखा गया है. बच्चे की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस उसे जाने के लिए रवाना हो गए हैं.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला समीर कुमार नाम का छात्र 12 दिन पहले घर से कोचिंग जाने के लिए साइकिल से निकला था. लेकिन वह कोचिंग नहीं पहुंचा. घर वालों ने बच्चे की खूब झानबीन की. समीर की साइकिल और समीर दोनों ही जब परिवार वालों को नहीं मिले तो वह खबरा गए और बच्चे के साथ किसी अनहोनी की आशंका लगाने लगे. इसके बाद उन्होंने थाने में अपहरण का एफआइआर दर्ज कराया.
पुलिस की छानबीन के बाद भी जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो परिवालों ने IG से गुहार लगाई. IG ने थानेदार को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए. इस दौरान पता चला कि बच्चा पश्चिम बंगाल के वर्धमान में है. सूचना मिलते ही पुलिस परिजन के साथ बच्चे को लाने के लिे रवाना हो चुकी है.
मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधी: दिन दहाड़े गोली मारकर दो बदमाशों ने लूटी बाइक
छात्र समीर कुमार अपहरण के 12 दिन बाद बदहवास स्थिति में पश्चिम बंगाल के वर्धमान में भटकते हुए वहां के रिश्तेदारों को मिला. रिश्तेदार उसे घर ले आए और पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. रिश्तेदारों को पता था कि समीर का अपहरण हुआ है. इसलिए जैसे ही उन्होंने समीर को देखा तो घर ले आए. हालांकि बच्चे से अभी उन्होंने ज्यादा पूछताछ नहीं की है.
इधर बच्चे की सूचना मिलते ही परिजन काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस के साथ पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए हैं. इस बात की पुष्टि खउद परिजन ने की है. वहीं इस मामले को लेकर थानेदार सत्येन्द्र सिन्हा ने बताया कि, छात्र के आने के बाद ही पता चलेगा कि वह कोचिंग जाने के लिए निकला तो उसके साथ क्या हुआ और कैसे पश्चिम बंगाल पहुंचा.
अन्य खबरें
पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में मतगणना स्थल में बदलाव, अब RDS और साइंस कालेज में होगी गणना
मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधी: दिन दहाड़े गोली मारकर दो बदमाशों ने लूटी बाइक