मुजफ्फरपुर DTO के पटना आवास समेत कई ठिकानों पर छापा, 37 हजार कैश बरामद

Smart News Team, Last updated: Thu, 24th Jun 2021, 2:54 PM IST
  • मुजफ्फरपुर और छपरा के डीटीओ के खिलाफ निगरानी थाना पटना में आय से अधिक धन के मामले में एफआईआर कराई गई थी. गुरुवार को निगरानी टीम ने डीटीओ रजनीश लाल के पटना स्थित घर और मुजफ्फरपुर स्थित किराए के मकान में छापेमारी की. जहां से टीम को 37 हजार रुपये बरामद हुए है.
मुजफ्फरपुर व छपरा डीटीओ रजनीश लाल के घर छापेमारी में 37 हजार नकदी बरामद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुजफ्फरपुर. गुरुवार को नगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मुजफ्फरपुर जिला परिवहन पदाधिकारी यानी डीटीओ रजनीश लाल के पटना स्थित आवास के अलावा कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. जहां डीटीओं के ब्रह्मपुरा के दाउदपुर कोठा मोहल्ला स्थिति किराए के मकान से छापेमारी के दौरान निगरानी टीम को 37 हजार नकदी मिली. यह छापेमारी सुबह के दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक जारी रही. इस दौरान घर में डीटीओ रजनीश लाल नहीं मिले. लेकिन डीटीओ के निजी कर्मी अमर कुमार झा घर में ही मौजूद थे.

निगरानी टीम को लीड कर रहे निगरानी अंवेषण ब्यूरो के डीएसपी कन्हैया लाल ने इस छापेमारी की पुष्टी की. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर और छपरा के डीटीओ रजनीश लाल के खिलाफ निगरानी थाना पटना में आय से अधिक के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद निगरानी टीम ने डीटीओ के पटना स्थित घर में छापेमारी की और साथ ही मुजफ्फरपुर के दाउदपुर कोठी स्थित किराए के मकान में भी रेड क. इस दौरान ब्रह्मपुरा के अलावा पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

पार्टी में टूट पर LJP के हनुमान ने अपने राम को किया याद, कहा- PM हस्तक्षेप करें

निगरानी टीम को मुजफ्फरपुर स्थित आवास से 37 हजार नकदी बरामद हुई है. जिसे जब्त कर लिया गया है. साथ ही घर में रखे फर्नीचर एवं बर्तन को भी जब्त कर लिया गया है. मुजफ्फरपुर स्थित किराए के मकान पर करीब ढाई घंटे तक निगरानी टीम की छापेमारी चली. वहीं पटना स्थित आवास पर अभी रेड जारी है. इसके अलावा डीटीओ कार्यालय पर भी भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें