सुशांत सिंह केस में 24 जून को सुनवाई, सलमान खान,एकता कपूर समेत कई हस्तियां आरोपी
- सुशांत सिंह राजपूत मौत की साजिश के आरोप में दर्ज रीवीजन केस पर एडीजे प्रथम राकेश मालवीय के कोर्ट में सुनवाई हुई. शिकायतकर्ता के वकील सुधीर कुमार ओझा और आरोपित फिल्मी हस्तियों की तरफ के वकील साकेत तिवारी व प्रणव कुमार ने कोर्ट में अपना-अपना पक्ष रखा.

मुजफ्फरपुर. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए एक साल पूरा होने को है लेकिन एक दिवगंत अभिनेता की मौत का राज आए दिन गहराता जा रहा है. मामला सीबीआई के पास है और एनसीबी की कड़ी भी इसमें जुड़ी हुई है जो एक के बाद एक कई राजों का पर्दाफाश करती नजर आ रही है.
सुशांत की मौत की साजिश के आरोप में दर्ज पुनरीक्षण वाद (रीवीजन केस) पर एडीजे प्रथम राकेश मालवीय के कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई. जिसमें शिकायतकर्ता के वकील सुधीर कुमार ओझा और आरोपित फिल्मी हस्तियों की तरफ के वकील साकेत तिवारी व प्रणव कुमार अपना अपना पक्ष रखने के लिए मौजूद थे.
कोरोना के चलते कोर्ट की यह सुनवाई वर्चुअल माध्यम से ही की गई. मामले में पहले ही दोनों बिंदुओं पर दोनों पक्षों की ओर से लिखित व मौखिक रूप से दलील रखी जा चुकी है. इस बार की सुनवाई में शिकायतकर्ता के वकील द्वारा यह मामला सीबीआई को सौंपने की मांग की. दूसरी ओर फिल्मी हस्तियों के वकीलों ने एक बार फिर मामले में साक्ष्य के अभाव का हवाला दिया. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पुनरीक्षण वाद पर फैसले के लिए कोर्ट ने 24 जून की तिथि निर्धारित की है.
CM नीतीश कुमार का निर्देश, एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलें सभी लोकसेवाएं
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में फिल्मी हस्ती संजय लीला भंसाली, सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार, दिनेश विजयन व साजिद नाडियावाला पर मामला चला रहा है.सीजेएम कोर्ट ने यह मामला खारिज कर दिया था जिसके बाद श्री ओझा ने जिला व सत्र न्यायालय में पुनरीक्षण वाद दाखिल किया था.
अन्य खबरें
ड्रग्स मामले में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि से पहले रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया ये पोस्ट
CM नीतीश के खिलाफ बोलकर NDA में आग लगाने वाले MLC टुन्ना पांडेय BJP से निलंबित
CM नीतीश कुमार का निर्देश- बिहार के सभी थानों में हो महिला पुलिस अफसर तैनात