मुजफ्फरपुर में 40 लाख के सरसों तेल से लोडेड ट्रक की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस
- मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु नगर मलंग स्थान के पास रात के अंधेरे में कार सवार बदमाशों ने 40 लाख रुपए का सरसों तेल से लोडेड ट्रक लूट लिया. ट्रक में सो रहे खालसी को भी बदमाशों ने अधमरा कर सड़क किनारे फेंक दिया.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु नगर मलंग स्थान के पास रात के अंधेरे में बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है. कार सवार बदमाशों ने मलंग स्थान के पास 40 लाख रुपए का सरसों तेल से लोडेड ट्रक लूट लिया. ट्रक में सो रहे खालसी को भी बदमाशों ने अधमरा कर सड़क किनारे फेंक दिया. इस बीच पुलिस की गश्ती गाड़ी मौके से गुजर रही थी. पुलिस ने खालसी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया और आगे की जांच में जुट गई.
दरअसल, रविवार की रात नारायणपुर अनंत स्थित एक सरसों तेल गोदाम से सारण के लिए माल लोड किया गया था. इसके बाद ट्रक का चालक राजेश कुमार उसी रात रामदयालु स्थित मलंग स्थान एनएच किनारे ट्रक खड़ा कर खालसी को बता कर अपने गांव खाना खाने चला गया. उसका गांव महज आधा किलोमीटर की दूरी पर था. खाना खा कर वह अपने घर ही सो गया.
बाइक चोरी में बंद आरोपी की पत्नी ने पुलिस वाले पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप, बोली...
वहीं ट्रक में मौजूद खालसी महेंद्र कुमार भी खाना खाकर ट्रक में सो गया. फिर देर रात कार सवार बदमाश खालसी को सोता देख ट्रक पर चढ़ गए. ट्रक के स्टार्ट होने की आवाज सुन अचानक खालसी की नींद टूटी तो उसने बदमाशों को देखा. बदमाशों ने खालसी को हथियार के बल पर ट्रक में ही बंधक बना लिया. इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की और मनियारी महुआ रोड के बाघी में चलती ट्रक से सड़क किनारे फेंक दिया.
इस बीच मनियारी थाने की गस्ती गाड़ी मौके से गुजर रही थी. जब पुलिसकर्मियों की नजर अधमरे खालसी पर पड़ी तो उन्होंने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. जहां खालसी महेंद्र कुमार ने अपनी पूरी आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस ट्रक और बदमाशों के छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मलंग स्थान स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला है. जहां सीसीटीवी कैमरे में पुलिस ने को ट्रक ले जाते हुए देखा. पुलिस को शक है कि बदमाशों ने ध्यान भटकाने के लिए खालसी को बाघी में फेंका है जबकि ट्रक पटना की ओर गई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: पशु बलि रोकने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, थानेदार समेत पांच घायल
मुजफ्फरपुर: घर में घुसकर विधवा की हत्या, पारिवारिक संपत्ति की थी वारिस
लखनऊ से ट्रॉली बैग में शराब छिपाकर पहुंचे मुजफ्फरपुर, एक्साइस टीम ने 3 को पकड़ा
मुजफ्फरपुर में युवक की तबियत बिगड़ने से मौत, हत्या के शक में दोस्त सहित 4 पर केस