मुजफ्फरपुर: तीन नदियां खतरे के निशान से ऊपर, 17 पंचायत बाढ़ प्रभावित घोषित
- बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बूढ़ी गंडक का जलस्तर भी खतरे के निशान से उपर है. मंगलवार को बूढ़ी गंडक के जलस्तर में 20 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई. बूढ़ी गंडक के अलावा बागमती के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है. हालांकि, राहत की बात है कि गंडक का जलस्तर अब स्थिर हो गया है.

मुजफ्फरपुर. बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. तीनों प्रमुख नदियां रेड लाइन पार कर बह रही है. बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बूढ़ी गंडक का जलस्तर भी खतरे के निशान से उपर है. मंगलवार को बूढ़ी गंडक के जलस्तर में 20 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई. अब बूढ़ी गंडक का जलस्तर खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है.
नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ ही शहर पर भी दबाव बढ़ने लगा है. बूढ़ी गंडक के अलावा बागमती के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है. हालांकि, राहत की बात है कि गंडक का जलस्तर अब स्थिर हो गया है. बागमती का जलस्तर कटौझा में खतरे के निशान से 1 मीटर 47 सेंटीमीटर तो बेनीबाद में 1.29 मीटर ऊपर पहुंच गया है. जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद औराई, कटरा व गायघाट प्रखंड में बाढ़ की स्थिति अत्यधिक भयावह हो गई है.
बाढ़ की वजह से बिहार से UP-दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों का रूट चेंज, शेड्यूल
मिली जानकारी के मुताबिक, औराई-कटरा-बेनीबाद रोड पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. कटरा प्रखंड की 14 पंचायतों का सड़क संपर्क टूट गया है. जिला प्रशासन ने कई इलाकों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है. कटरा प्रखंड की सात, औराई की चार और कांटी प्रखंड की छह पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया है. गायघाट, मीनापुर, साहेबगंज व पारू प्रखंड में भी बाढ़ से हालात मुश्किल बने हुए हैं. साहेबगंज प्रखंड में गंडक का जलस्तर खतरे के निशान से 25 सेंटीमीटर ऊपर है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में 07 जुलाई को सोना 10 रुपये उछला चांदी पड़ी फीकी
बिहार पंचायत चुनाव: इलेक्शन को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, राजस्थान से आएगी EVM
मुजफ्फरपुर: लाल खतरे से ऊपर बागमती, गंडक और बूढ़ी गंडक, शहरी इलाकों पर संकट
एक ही गैंग ने किया था मोतीपुर के ज्वेलर्स और मुर्गा व्यापारी का मर्डर