किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन पर खतरा, डीएम ने दिए जांच के आदेश
- मुजफ्फरपुर में किसानों की जमीन धीरे-धीरे बागमती नदी में समाती जा रही है, जिससे उनकी जमीन पर संकट मंडराता जा रहा है. इसके साथ ही बेनीपुरी स्मारक को भी खतरा बना हुआ है.

मुजफ्फरपुर: बागमती परियोजना का लाभ अभी तक किसानों को नहीं मिल पाया है. किसानों की जमीन धीरे-धीरे बागमती नदी में समाती जा रही है, जिससे उनकी जमीन पर संकट मंडराता जा रहा है. इसके साथ ही बेनीपुरी स्मारक को भी खतरा बना हुआ है. इस मामले में डीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं.
जल संसाधन विभाग के इंजीनियर्स और ठेकेदारों की मनमानी की वजह से किसानों में काफी गुस्सा है. नाराज किसानों ने अपनी जमीनों को लेकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार को आवेदन दिया है. इसके अलावा किसानों ने बागमती नदी की धारा से निकली बालू के खेतों में फैलने की तस्वीर भी दी है. किसानों के आवेदन पर जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच के निर्देश दिए हैं.
मुजफ्फरपुर: चोरी के आरोप में दुकानदार ने तीन बच्चों को बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
किसानों ने अपने आवेदन में कहा है कि बागमती नदी की पुरानी धारा की उड़ाही का काम पिछले 3 साल से हो रहा है. पुरानी धारा को चालू कराने के नामपर हर साल करोड़ों रुपए के वारे न्यारे हो रहे हैं.
मुजफ्फरपुर में यातायात व्यवस्था होमगार्ड जवानों के हाथ, जाम से लोग हो रहे परेशान
ठेकेदारों द्वारा नदी को जैसे-तैसे खोदकर उसकी बालू के खेतों में फैलने से बेनीपुर गांव की किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है. किसानों का कहना है कि अपने फायदे के लिए कुछ लोग इस योजना को चालू करने में लगे हैं, इसे देखते हुए उड़ाही के काम पर तत्काल रोक लगाई जाए.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में जमीन को लेकर बड़ी धांधली, जांच में हुआ खुलासा
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 130 व चांदी 710 रुपए गिरी, आज का मंडी भाव
नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 16 से 19 मार्च तक मेगा ब्लॉक