मुजफ्फरपुर: बदमाश निकले जनप्रतिनिधि की हत्या करने, पहले ही चढ़े पुलिस के हत्थे

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 12:05 AM IST
  • सरैया थाने की पुलिस ने रेवा रोड स्थित ऐकमा में वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को पकड़ा है. बताया जाता है कि शातिरों ने किसी जनप्रतिनिधि की हत्या करने की सुपारी ली थी. पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ वैशाली के सदर, भगवानपुर, लालगंज और वैशाली थाने में पांच केस दर्ज है.
crime news

मुजफ्फरपुर. सरैया थाने की पुलिस ने रेवा रोड स्थित ऐकमा में वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को पकड़ा है. इनके पास से तीन कट्टा, तीन कारतूस, एक किलो चरस और एक बाइक जब्त की है. 

बताया जाता है कि बदमाशों ने किसी जनप्रतिनिधि की हत्या करने की सुपारी ली थी. जनप्रतिनिधि को जान से मारने के लिए यह मंगलवार को निकले थे. इधर, एसएसपी जयकांत ने बताया कि वाहन जांच के दौरान तीनों बदमाश पकड़े गए हैं. 

इन तीनों शातिरों के नाम है- वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के रसूलपुर उसती में रहने वाला राहुल कुमार, कुढ़नी फकुली का रहने वाला रवि कुमार उर्फ छोटू और वैशाली के सराय थाना के सिसौनी प्रबोधी का रहने वाला पंकज कुमार है. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये एक जनप्रतिनिधि को जान से मारने के लिए पैसे लिए हुए थे. 

पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ वैशाली के सदर, भगवानपुर, लालगंज और वैशाली पुलिस थाने में पांच केस दर्ज है. वहीं सरैया थाने में लूटपाट के चार मामले दर्ज है. इन्हें रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. इसके बाद ही आगे की जानकारी के बारे में पता लगेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें