बिहार में बाढ़ के कारण समस्तीपुर मंडल में कई ट्रेनों का रूट किया गया डायवर्ट, जानें शिड्यूल

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Jul 2021, 4:35 PM IST
बिहार में बाढ़ के कारण समस्तीपुर मंडल में सुगौली मझौलिया के मध्य कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. रेलवे प्रशासन के अगले आदेश तक मुजफ्फरपुर से मोतिहारी होकर दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति ट्रेन समेत कई ट्रेनों रुट डायवर्ट किया गया है.
बिहार में बाढ़ के कारण समस्तीपुर मंडल में कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

मुजफ्फरपुर. समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियाहावा खंड के अंतर्गत सुगौली-मझौलिया के बीच पुल संख्या 248 पर बाढ़ के पानी के बढ़ते हुए जलस्तर बढ़ने के कारण 7 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. मुजफ्फरपुर से मोतिहारी होकर दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति ट्रेन समेत कई ट्रेनों रुट डायवर्ट किया गया है.

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 4 जुलाई से मुजफ्फरपुर- पनियाहावा की जगह मुजफ्फरपुर- छपरा होकर चलाई जाएगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल 2 जुलाई को पनियाहावा- मुजफ्फरपुर के बजाय छपरा- मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी.

भारतीय रेलवे एक बार फिर शुरू कर रहा सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

इसके अतिरिक्त ट्रेन संख्या 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 2 जुलाई को पनियाहावा-मुजफ्फरपुर के बजाय छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी. साथ ही ट्रेन संख्या 05274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल दिनांक 3 जुलाई से नरकटियागंज- सगौली- रक्सौल के बजाय नरकटियागंज- सिकता-रक्सौल होकर चलाई जाएगी.

बिहार को पिछले 6 महीने में मिला 34 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव, देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ा

इसके अलावा ट्रेन संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल दिनांक 3 जुलाई को पनियाहावा- मुजफ्फरपुर के बजाय छपरा-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी. जबकि ट्रेन संख्या 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल 4 जुलाई को मुजफ्फरपुर-पनियाहावा के बजाय मुजफ्फरपुर-छपरा होकर चलाई जाएगी. साथ ही ट्रेन संख्या 05002 देहरादून- मुजफ्फरपुर स्पेशल 3 जुलाई से नरकटियागंज- रक्सौल- मुजफ्फरपुर के स्थान पर नरकटियागंज- सिकता- रक्सौल-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर से होकर चलाई जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें