मुजफ्फरपुर: दो लड़कियों का शव मिलने से सनसनी, 3 दिन से लापता थीं इंटर छात्राएं
- मुजफ्फरपुर के अहियापुर में दो किशोरियों का शव पानी में मिला है. इंटर की दोनों छात्राएं तीन दिन से लापता थीं. घर के पीछे से ही दोनों किशोरियों के शव मिले.

मुजफ्फरपुर. जिले के अहियापुर के झपहां में दो किशोरियों का शव पानी में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों किशोरियां तीन दिन से लापता थीं. परिजन तलाश में जुटे थे. अहियापुर पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि दो युवतियों का शव पानी में तैर रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों की पहचान दशरथ भगत की बेटी श्वेता कुमार और भतीजी जोकि संजय भगत की बेटी हैं डॉली कुमार के रुप में हुई. दोनों रिश्ते में फुआ-भतीजी लगती हैं. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. जिसके बाद से गांव में काफी आक्रोश है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में दशरथ भगत ने दोनों लड़कियों को सजिशन हत्या कर पानी में फेंकने का आरोप अपने एक पटिदार पर लगाया है. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले इनका उससे विवाद हआ था. इसमें धमकी भी दी थी. हालांकि, रात तक मामले में पीड़ित पक्ष का बयान नहीं हो सका है.
मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 16 कैदी दूसरे जेलों में होंगे शिफ्ट
मुजफ्फरपुर पुलिस ने बताया कि शव को कोई जख्म के निशान नहीं है. घर के ठीक पीछे ही दोनों किशोरियों का शव मिला है. घर के पीछे 20 फीट का गड्ढा है जहां बारिश के कारण पानी भर गया था दोनों के शव को पुलिस ने वहीं से बरामद किया है. इसके बाद कई तरह से सवाल स्थानीय लोगों द्वारा उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढें- मुजफ्फरपुर: पुलिस ने बंद की 5 मर्डर केस की जांच, 26 साल बाद भी नहीं मिले सबूत
अन्य खबरें
विधान परिषद चुनाव: तिरहुत सीट पर शिक्षक में चार और स्नातक में एक नामांकन
मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 16 कैदी दूसरे जेलों में होंगे शिफ्ट
मुजफ्फरपुर: पुलिस ने बंद की 5 मर्डर केस की जांच, 26 साल बाद भी नहीं मिले सबूत
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दाम रहे स्थिर, क्या है आज का मंडी भाव