जहरीली शराब से थम नहीं रहा मौत का सिलसिला, छिपकर लोग करवा रहे इलाज

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Sun, 31st Oct 2021, 12:13 PM IST
मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से आए दिन लोग मौत के आगोश में जा रहे हैं. पहले मुजफ्फरपुर के सरैया में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. अब सकरा प्रखंड के बरियारपुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है.
शराबबंदी के बावजूद बिहार में जहरीली शराब का कहर, प्रतीकात्मक

मुजफ्फरपुर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद लोग शराब पीने में पीछे नहीं रह रहे हैं. मामला मुजफ्फरपुर का है जहां जहरीली शराब पीने से आए दिन लोग मौत के आगोश में जा रहे हैं. पहले मुजफ्फरपुर के सरैया में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. अब सकरा प्रखंड के बरियारपुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है.

 

पत्नी ने माना शराब पीने से हुई पति की मौत

सकरा प्रखंड के बरियारपुर में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई है और एक युवक का इलाज चल रहा  है. मृतकों की पहचान अशोक पंडित जिनकी उम्र 38 साल है और संत कुमार पंडित और टुनटुन पंडित जिनकी उम्र 36 साल है के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात अशोक की मौत अस्पताल में हो गई थी. मृतक अशोक पंडित की पत्नी ने कहा कि उनके पति काफी शराब पीते थे और शराब की वजह से ही पति की मौत हुई है. अशोक के मौत के बाद पुलिस का इंतजार किए बिना परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं संत कुमार की मौत शनिवार की देर रात उनके ससुराल के एक अस्पताल में हो गई है. मृतक संत कुमार के ससुर ने कहां की संत कुमार की मौत देसी शराब पीने से हुई है. संत कुमार के मौत के बाद लोगों ने उन्हें अपने गांव ले आया जहां डीएसपी ईस्ट ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.

CM नीतीश कुमार ने मेदांता अस्पताल का किया उद्घाटन, बोले- 25% बेड होंगे गरीबों के लिए रिजर्व

थानेदार सहित दो हुए निलंबित

शराब पीने की वजह से सरैया में दो दिनों में छह लोगों की मौत हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने सरैया थाने के थानेदार रविंद्र कुमार यादव और प्रभारी थानेदार मोहम्मद कलामुद्दीन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. थाने में मौजूद तीन चौकीदार को भी निलंबित किया गया है. 

सावधान! त्योहरों में एक्टीव हैं साइबर अपराधी, गिफ्ट का लिंक भेज खाते में लगा रहे सेंध

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें