अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग: दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी सेमीफइनल में बनाई बढ़त
- अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग : बिहार स्टेट ट्वेंटी-20 क्रिकेट एकेडमी (किड्स) को बैकफुट पर 62 रन पर सिमटी पुरी टीम, पहली पारी के अरधार पर दिव्यांशी एकेडमी ने 254 रन की बढ़त

मुजफ्फरपुर. पहली पारी में अच्छी बढ़त के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने बिहार स्टेट ट्वेंटी-20 क्रिकेट एकेडमी (किड्स) को बैकफुट पर भेजकर अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल मैच को लगभग मुट्ठी में कर लिया. गुरुवार को एलएस कॉलेज खेल मैदान में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच के पहली पारी के आधार पर दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने 254 रनों की बढ़त बना ली है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार स्टेट ट्वेंटी-20 क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहली पारी 39 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाये. बल्लेबाज प्रिंस (35) को छोड़कर अन्य बल्लेबाज दहाई अंक भी नहीं बनाए. दिव्यांशी की ओर से आर्यन, बबलू व अभिराज ने दो-दो तथा विवेक ने एक विकेट चटकाए. शतकवीर आशीष (161), साहिल (54) और आदित्य गुप्ता (49) की मदद से दिव्यांश क्रिकेट एकेडमी ने 316 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी.
BSEB परीक्षा गाइडलाइंस: बिना मास्क बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं दे सकेंगे
बिहार स्टेट ट्वेंटी-20 क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमित, आदित्य, आरव, आशीष व हार्दिक ने क्रमश: एक-एक विकेट लेने में सफलता पायी. अब आगे देखना होगा कि क्या बिहार स्टेट ट्वेंटी-20 क्रिकेट एकेडमी की टीम क्या इस विशाल स्कोर को पार कर मैच बचा पाते है कि नहीं.
मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या
बिहार स्टेट ट्वेंटी-20 क्रिकेट एकेडमी की टीम को सिर्फ मैच बचाने के लिए 254 रन की आवश्यक्ता है. अगर मैच को जीतना है तो बिहार स्टेट ट्वेंटी-20 क्रिकेट एकेडमी की टीम को इस पारी में 500 से भी अधिक रन बनाने होंगे और जिस तरह दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी का प्रदर्शन है, उसके हिसाब से बिहार स्टेट ट्वेंटी-20 क्रिकेट एकेडमी की टीम को बहुत बड़ा स्कोर खड़ा करना पड़ेगा.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 300 व चांदी 840 रुपए चमकी, आज का मंडी भाव
मुजफ्फरपुर: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल स्रोतों का होगा सौंदर्यीकरण
मुजफ्फरपुर में कोचिंग से लौट रही 10वीं की छात्रा का गन पॉइंट पर गैंगरेप
मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या