वैशाली सुपरफास्ट व पूरबिया एक्सप्रेस के 3 स्लीपर कोच होंगें AC में तब्दील, आम यात्रियों के जेब पर पड़ेगा असर
- रेलवें ने सहरसा से दिल्ली रवाना होने वाले वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस व पूरबिया एक्सप्रेस के स्लीपर कोच को एसी थ्री टियर कोच में बदलाने का फैसला किया है. इस बदलाव से दो अलग-अलग रूटो पर चलने वाली इन ट्रेनों में 2022 फरवरी से यात्रियों को तीगुनी कीमत चुकाकर एसी थ्री टियर कोच में सफर करनी पड़ सकती है.

मुजफ्फरपुर. अगले साल फरवरी महिनें से रेल में सफर करने वाले आम यात्रियों को पहले की तुलना में तीगुनी कीमत चुकाकर यात्रा करनी होगी. रेलवे ने बिहार के सहरसा से बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान के रास्ते के रास्ते दिल्ली जाने वाली दो ट्रेनों की संरचना में फेरबदल किया है. सहरसा से नई दिल्ली के लिए 02553/ 54 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलने वाली 05279/ 80 पूरबिया एक्सप्रेस के तीन स्लीपर कोच को हटाकर थ्री 'टियर एसी के तीन कोच लगाने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद दोनों ट्रेनों में अब तक 540 रूपए देकर स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को क्रमशः 2 फरवरी और 6 फरवरी से 1420 रूपए कीमत चुकाकर एसी थ्री टियर कोच में यात्रा करना पड़ सकता है. दोनों ट्रेनों की संशोधित सरचना के बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्ययात्री परिचालन प्रबंधक ने नोटिस जारी कर दी है
गौरतलब है कि रेलवे के एक कोच में कुल 72 सीटें होती हैं. सहरसा से दिल्ली और दिल्ली से सहरसा दोनों अप-डाउन मिलाकर एक कोच में 144 यात्रियों को स्लीपर बजाय अगले साल फरवरी महिनें से एसी थ्री टियर कोच में यात्रा करनी पड़ेगी. इस लिहाज से देखा जाए दोनों ट्रेनों की 6 कोच में 864 यात्रियों को तीगुनी कीमत चुकाकर एसी का सफर करना होगा.
इसके साथ हीं दोनों ट्रेन में से फर्स्ट एसी सह सेकेंड एसी कोच को हटाकर दोनों में ही एक-एक सामान्य कोच (जनरल बोगी) बढ़ायी जाएगी इससे दोनों में जनरल बोगी की संख्या तीन से चार हो जायेगी. पहले की तरह दोनों ट्रेनों में 22 कोच ही होंगे. इस नई संरचना को अपनाने के बाद दोनों ट्रेनों में दो पावर कार कोच, 4 सामान्य कोच, 6 स्लीपर, एसी थ्री टायर के 6, एसी टू टियर के दो और एसी फर्स्ट के एक कोच के अलावा एक पेंट्रीकार रहेगा.
वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल अगले साल की एक फरवरी से बिहार के सहरसा रेलवे स्टेशन से बेगूसराय , समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान के रास्ते नई दिल्ली के लिए रवाना होगी और दो फरवरी को नई दिल्ली से बनकर वापस सहरसा रेलवे स्टेशन के लिए आएगी.
वहीं पूरबिया एक्सप्रेस स्पेशल भी अगले साल 6 फरवरी से बिहार के सहरसा रेलवे स्टेशन से बेगूसराय, हाजीपुर, छपरा, सिवान के रास्ते दिल्ली स्थित आनंद विहार टर्मिनल को जाएगी और 7 फरवरी को आनंद विहार टर्मिनल से बनकर वापस सहरसा रेलवे स्टेशन पर अपनी संशोधित संरचना के साथ आएगी.
रेलवे के इस फैसले से स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को एसी कोच का रुख करना पड़ सकता है. स्लीपर कोच के हटाए जाने से यात्रियों को अब तीन गुना अधिक किराया चुकाकर एसी कोच में टिकट बुक करानी पडेगी.
अन्य खबरें
चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री को जोड़ने के लिए रेलवे का सर्वे
पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर-सीवान समेत एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनें की कैंसिल, फुल लिस्ट
यात्रीगण ध्यान दें! जसीडीह से वास्कोडिगामा ट्रेन की शुरुआत, पहले दिन खचाखच भरी रही रेल
पटना, गया, नालंदा समेत बिहार के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट, सावधानी बरतने की अपील