मुजफ्फरपुर: घर में सो रहे सब्जी विक्रेता के सिर में गोली मारकर हत्या, केस दर्ज
- रामेश्वर अपनी पत्नी के साथ घर के बरामदे मे सो रहे थे. मृतक की पत्नी सीमा देवी ने पुलिस को बताया कि रात तकरीबन दो बजे अचानक नींद खुलने पर उन्होंने देखा कि पति के सिर से खून बह रहा था. उन्होंने अपने बेटे, बेटी और बाकी परिजनों को जगाया तब तक रामेश्वर की मौत हो चुकी थी.पुलिस ने घटनास्थल से एक नाइन एमएम का खोखा बरामद किया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

मुजफ्फरपुर. जिले के मीनापुर थाना इलाके में गुरुवार देर रात घर के बरामदे में सो रहे व्यक्ती के सिर में गोली मर कर हत्या के दी गई. मृतक का नाम रामेश्वर पंडित (55) है और वह एक सब्जी विक्रेता था.वह अपनी पत्नी के साथ बरामदे में सो रहे थे लेकिन पत्नी ने किसी तरह की कोई आवाज़ नहीं सुनी. पुलिस ने घटनास्थल से एक नाइन एमएम का खोखा बरामद किया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
मृतक रामेश्वर पंडित मीनापुर थाने के अंतर्गत पानापुर ओपी के रमतोमहा में अपने परिवार के साथ रहता था. वह एक सब्जी विक्रेता था. गुरुवार को खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया. रामेश्वर अपनी पत्नी के साथ घर के बरामदे मे सो रहे थे. मृतक की पत्नी सीमा देवी ने पुलिस को बताया कि रात तकरीबन दो बजे अचानक नींद खुलने पर उन्होंने देखा कि पति के सिर से खून बह रहा था. उन्होंने अपने बेटे, बेटी और बाकी परिजनों को जगाया तब तक रामेश्वर की मौत हो चुकी थी. परिजनों के रोने बिलखने कि आवाज़ सुनकर बाकी गांव वाले भी इकट्ठा हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी अरविंद कुमार ने जांच शुरू कर दी. परिजनों ने किसी से दुश्मनी या रंजिश की बात से इनकार किया है.
दरवाजे से पालतू कुत्ता भगाने पर मालिक को आया गुस्सा, जरा सी बात पर चलाई गोलियां
पुलिस ने सभी परिजनों से पूछताछ की है. रामेश्वर की पत्नी सीमा देवी ने पूछताछ में बताया कि उनके पति को गोली कब लगी, उन्हें पता ही नहीं चला. हालांकि मृतक कि बेटी ने पुलिस ने बताया कि करीब साढ़े ग्यारह बजे उसने सड़क पर बाइक गुजरने की आवाज सुनी थी. वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने गोली चलने की आवाज़ सुनी थी, लेकिन पटाखे की आवाज़ समझ के अनदेखा कर दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद रामेश्वर की हत्या का पता चला.
चुनाव आयोग की मंजूरी, 1 फरवरी से मतदाताओं को मिलेगा ई-वोटर कार्ड
रामेश्वर के दो बेटों व एक बेटी की शादी हो चुकी है. अपनी दो छोटी बेटियों के लिए रामेश्वर रिश्ते ढूंढ रहे थे. इसी बीच रामेश्वर पंडित की मौत से पूरे घर में कोहराम मचा हुए है.उप प्रमुख रंजन कुमार सिंह ने मृतक के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने बताया कि रामेश्वर अच्छे स्वभाव के थे.परिवार के मुखिया की हत्या से परिजनों के भरण-पोषण पर संकट उत्पन्न हो गया है.
अन्य खबरें
दरवाजे से पालतू कुत्ता भगाने पर मालिक को आया गुस्सा, जरा सी बात पर चलाई गोलियां
चुनाव आयोग की मंजूरी, 1 फरवरी से मतदाताओं को मिलेगा ई-वोटर कार्ड
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोने में 90 रुपए आई कमी चांदी में 320 रुपए आया उछाल
Indian Army job: मुजफ्फरपुर में 8 जिलों के 4 हजार युवाओं की होगी फिजिकल परीक्षा