पंचायत चुनाव के लिए शहरों से गांव पहुंचे मुखिया, कैलेंडर-बैनरों से प्रचार जारी

Smart News Team, Last updated: Thu, 7th Jan 2021, 2:00 PM IST
  • वर्तमान मुखिया और भविष्य के मुखिया बनने की चाह रखने वाले अब गांव की ओर लौटने लगे हैं. कहीं मुखियां अपने पोस्टर छपवा रहें हैं और कहीं लोगों को कैलेंडर बांटते नजर आ रहे हैं. मुखिया बनने बाद ये सभी शहरों में चले गए थे लेकिन चुनाव की सुगबुगाहट मिलते ही गांव में चुनाव पोस्टर देखे जा रहें हैं.
बिहार पंचायत चुनाव को लेकर अब वर्तमान मुखिया और भविष्य के मुखिया बनने की चाह रखने वाले अब गांव की ओर लौटने लगे हैं.

मुजफ्फरपुर. बिहार पंचायत चुनाव को लेकर अब वर्तमान मुखिया और भविष्य के मुखिया बनने की चाह रखने वाले अब गांव की ओर लौटने लगे हैं. कहीं मुखियां अपने पोस्टर छपवा रहें हैं और कहीं लोगों को कैलेंडर बांटते नजर आ रहे हैं. मुखिया बनने बाद ये सभी शहरों में चले गए थे लेकिन चुनाव की सुगबुगाहट मिलते ही गांव में चुनाव पोस्टर देखे जा रहें हैं.  

औराई के मुखिया इन दिनों गांव में ही दिख रहे हैं. यहां की दो पंचायतों के मुखिया शहर में रहते हैं लेकिन दिनभर वो गांव में ही सक्रिय रहते हैं. इसी तरह तमाम इलाके के मुखिया अपने प्रचार में जुट चुके हैं. वे लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं और उन्हें कैलेंडर बांट रहे हैं. वहीं सरैया के वर्तमान मुखिया कुछ खास सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं लेकिन भावी मुखिया काफी सक्रिय दिख रहे हैं. भावी मुखिया लोगों को कैलेंडर बांटते हुए देखे जा सकते हैं.

मुजफ्फरपुर: पूर्व BEO के मुंह पर गुटखा थूक बाइक सवार बदमाशों ने लूटे हजारों रुपए

प्रचार में जुटे भावी मुखिया लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया, लोगों से संपर्क, होर्डिंग और बैनर का भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों के सामने चुनावी वायदे जैसे पंचायत घऱ शुरू करवाना, खेतों की रसीद दिलवाना, स्ट्रीट लाइट, बिजली तार बदलने, ट्रांसफार्मर लगवाने जैसे काम करने के वादे किये जा रहे हैं.  

आशुतोष हत्याकांड में JDU नेत्री पिंकी शाही और बेटे पर मामला दर्ज, जांच जारी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें