मुजफ्फरपुर: सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, पुलिसकर्मी घायल

ABHINAV AZAD, Last updated: Sun, 21st Nov 2021, 9:15 AM IST
  • मुजफ्फरपुर के कथैया थाना के सघनपुरा गांव में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गई अंचल व पुलिस की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. इस हमले में थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इस हमले में थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए.

मुजफ्फरपुर. शनिवार को अतिक्रमणकारियों ने अंचल व पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. मामला जिले के कथैया थाना के सघनपुरा गांव का है. बताया जा रहा है कि अंचल व पुलिस की टीम सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गई थी. लेकिन इस दौरान अंचल व पुलिस टीम के वहां पहुंचते ही अतिक्रमणकारी ईंट-पत्थर बरसाने लगे. अंचल कार्यालय की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही कहा जा रहा है कि पुलिसकर्मियों से रायफल छीनने का प्रयास किया गया. इस हमले में एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में सीओ, थानाध्यक्ष समेत छह कर्मी आंशिक रूप से चोटिल हो गए. हालात इतने बेकाबू हो गए कि टीम को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. इस संबंध में सीओ अरविंद कुमार अजित ने हरदी के पैक्स अध्यक्ष समेत 19 को नामजद और दो सौ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीओ के नेतृत्व में कथैया पुलिस शाम चार बजे गांव पहुंची थी.

11 साल बाद आई खुशखबरी! बिहार के सभी जिलों में जल्द शुरू होगी होमगार्ड भर्ती

मोतीपुर सीओ अरविंद कुमार अजित के मुताबिक, वह हाई कोर्ट के निर्देश पर सघनपुरा गांव में सरकारी जमीन खाली कराने कथैया पुलिस के साथ गए थे. वहां पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश सहनी और मनोज सहनी अतिक्रमण खाली नहीं होने देने का विरोध करने लगे. जब पुलिस ने सख्ती बरती तो सभी शांत हो गए थे. इस बाबत एफआईआर दर्ज करा दिया गया है. एफआईआर में बताया गया है कि हाई कोर्ट के निर्देश पर सीओ अरविंद कुमार अजित गांव में अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली कराने कथैया पुलिस के साथ गए थे, जहां हरदी पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश सहनी व मनोज सहनी ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध करने लगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें