महिला ने ऑनलाइन फ्रिज बेचने के चक्कर में गवाएं 70 हजार

Smart News Team, Last updated: Thu, 22nd Jul 2021, 10:38 PM IST
  • मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के कमरा मोहल्ला की रहने वाली महिला के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है. महिला ने ऑनलाइन फ्रिज बेचने के लिए डाला था. फ्रिज खरीदने के नाम पर महिला के साथ 70 हजार रुपए की ठगी की है.
महिला ने ऑनलाइन फ्रिज बेचने के चक्कर में गवाएं 70 हजार

मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के कमरा मोहल्ला की रहने वाली महिला से ऑनलाइन फ्रिज बचने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी हुई है. महिला ने ऑनलाइन फ्रिज बेचने के लिए डाला था. पीड़िता ने ऑनलाइन फ्रिज बेचने का ऐड डाला था. फ्रिज खरीदने की बात कहकर युवक ने 70 हजार रुपए की ठगी की है. युवक ने गूगल पे से अकाउंट से पैसे निकाल लिए. कमरा महोल्ला की सुमन हजर ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

महिला ने बताया है कि उन्होंने एक ऑनलाइन साइट पर फ्रिज बेचने का प्रचार डाला जिसके बाद एक ग्राहक फ्रिज खरीदने को तैयार हुआ है. उसने गूगल पे और पेटीएम का नंबर मांगा. बातचीत में कहा कि ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद फ्रिज ले जाएगा. इसलिए उसने पहले महिला के अकांउट में एक रुपया भेजा. पैसे आने के बाद महिला को एक रुपए भेजने को कहा.

इसके बाद महिला ने एक रुपए भेज दिए, लेकिन कुछ समय बाद उनके पति के बैंक अकाउंट से तीन बार में 70 हजार रुपए उड़ लिए गए. ऑनलाइन ठगी करने वाले का नाम अजय कुमार बताया गया है. पुलिस साइबर सेल से संपर्क कर जांच कर रही है.

नशीला पदार्थ खिलाकर करती थी लूटपाट, तीन महिलाएं हुई गिरफ्तार

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें