महिला ने खाली पेट लिया कोविशील्ड का टीका, घबराहट पर डॉक्टरों ने खिलाए बिस्कुट
- कोविडशील्ड का पहला टीका लगाया गया. टीका उषा देवी नाम की महिला को लगाया गया.वैक्सीन लेने के बाद से हल्की घबराहट हुई लेकिन अब उनकी स्थिति सामान्य है.पहले दिन मीनापुर के डॉ. जयप्रकाश गुप्ता, डॉ. महेन्द्र प्रसाद, पुरुष कक्ष सेवक अनिल ठाकुर और सुरक्षा गार्ड गौसिया खातून आदि ने टीका लगवाया.
_1611319831271_1611319837329.jpg)
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के मीनापुर इलाके में एक आशा कार्यकर्ता ने कोविडशील्ड की पहली वैक्सीन लेने वालो मे अपना नाम दर्ज करा लिया है. वैक्सीन लेने के बाद से हल्की घबराहट हुई लेकिन अब उनकी स्थिति सामान्य है. अस्पताल में पहला कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए मीनापुर में इलाके के विधायक मुन्ना यादव ने इस महाअभियान की शुरुआत की. बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित मीनापुर में रामकृष्ण उच्च विद्यालय में दोपहर 11:58 पर कोविडशील्ड का पहला टीका लगाया गया.
टीका उषा देवी नाम की महिला को लगाया गया. उषा देवी एक आशा कार्यकर्ता हैं. वह बिना कुछ खाए ही टीका लगवाने चली गई थीं. अस्पताल पहुंच कर उन्होंने डॉक्टरों को यह बात नहीं बताई. एएनएम रेखा रानी ने उषा देवी को कोविडशील्ड वैक्सीन लगाई. कुछ देर बाद जब उषा देवी को घबराहट महसूस हुई तो उन्होंने यह बात डॉक्टरों को बताई. उषा देवी के खाली पेट होने की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों ने उन्हें बिस्कुट खाने के लिए दिया. जिसके बाद उनकी तबियत सामान्य हुई.
मुजफ्फरपुर: जमीन दान के आवदेन पर ध्यान नहीं दे रहे विभाग, प्रोजक्ट सालों से लटके
अस्पताल के प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि उषा देवी को जो पहला टीका लगाया गया है वह उनको नहीं एम्बुलेंस सहायक ईएमटी निमिश कुमार को लेना था, लेकिन वह एक मरीज को घर पहुंचने गया था. पहले दिन मीनापुर के डॉ. जयप्रकाश गुप्ता, डॉ. महेन्द्र प्रसाद, पुरुष कक्ष सेवक अनिल ठाकुर और सुरक्षा गार्ड गौसिया खातून आदि ने टीका लगवाया. इससे पहले इलाके के विधायक मुन्ना यादव ने फीता काटकर इस महाअभियान का आगाज़ किया.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 560 व चांदी 970 रुपए चमकी, आज का मंडी भाव
मुजफ्फरपुर: जमीन दान के आवदेन पर ध्यान नहीं दे रहे विभाग, प्रोजक्ट सालों से लटके
क्रिकेट सीनियर लीग 2021: ब्लू टीम की गायत्री पर शानदार जीत, शशि बने मैन ऑफ द मैच
मुजफ्फरपुर के एक होटल से भारी मात्रा में शराब बरामद, होटल सील, चार गिरफ्तार