जूरन छपरा के युवक ने किया ऐसा काम, डीएसपी ने इनाम देकर किया सम्मानित

Smart News Team, Last updated: Thu, 26th Aug 2021, 11:42 AM IST
  • मुजफ्फरपुर के जूरन छपरा के युवा विशाल कुमार ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर बेदम पड़े एक बुजुर्ग की मदद कर उन्हें उनके परिजनों से मिलाया.जिसके लिए डीएसपी ने बतौर इनाम 700 रुपए देकर उन्हें सम्मानित किया.
विशाल ने सड़क किनारे पड़े 62 वर्षीय बुजुर्ग रामेश्वर सिंह को न सिर्फ वहां से लाकर रैन बसेरे में रख उनके खाने-पीने की व्यवस्था की, बल्कि उनके परिजनों से बात कर उन्हें उनसे मिलाया

मुजफ्फरपुर. देश-प्रदेश में युवा जहां सुबह से शाम तक मोबाइल ,लैपटैप में लगे हुए हैं और अपनी जिम्मेदारी और मानवता को भूलते जा रहे हैं. वहीं, कहीं युवा लोगों की सेवा को अपना फर्ज मान असहायों की सेवा कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसा ही एक काम जूरन छपरा के युवक विशाल कुमार ने किया. विशाल ने सड़क किनारे पड़े 62 वर्षीय बुजुर्ग रामेश्वर सिंह को न सिर्फ वहां से लाकर रैन बसेरे में रख उनके खाने-पीने की व्यवस्था की, बल्कि उनके परिजनों से बात कर उन्हें उनसे मिलाया. विशाल के इस काम की पूरे जिले में काफी प्रशंसा हो रही है. विशाल को अपनी इस उदारता के लिए डीएसपी ने भी सम्मानित किया.

बेटी के घर आए, फिर हो गए गायब

मझौलिया गांव के रहने वाले रामेश्वर सिंह गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) अपनी बेटी के घर आए हुए थे. वहां से पांच दिन पहले बिना किसी को बताए वो ट्रेन पकड़कर मुजफ्फरपुर पहुंच गए. जहां वो इधर-उधर भटकने लगे और अधिक उम्र होने की वजह से थककर जूरन छपरा के पास सड़क पर गिर गए. जिनको तुरंत वहां से गुजर रहे विशाल कुमार ने सबसे पहले रैन बसेरे में रखवाकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की. साथ ही बुजुर्ग की स्थिति को लेकर थाने में सूचना दी.

मुजफ्फरपुर के सस्पेंड DTO के पटना में बैंक लॉकर की तलाशी, लाखों का सोना-चांदी बरामद

आधार कार्ड देखकर घरवालों को दी सूचना

विशाल कुमार ने बुजुर्ग से उनकी पहचान के संबंध में खोजबीन की, लेकिन बुजुर्ग कोई ठीक जानकारी नहीं दे पा रहे थे. जिसके बाद विशाल ने उनके पास मौजूद उनके आधार कार्ड से उनका नाम और उनके गांव का नाम जानकर उस गांव की पंचायत के मुखिया से संपर्क कर बुजुर्ग के बेटे से बात करके बुजुर्ग की स्थिति से अवगत कराया.

नीतीश मैंटेनेंस ठेकेदारी से भड़के, बोले- सड़क, पुल और मकान विभाग खुद रिपेयर करे

बुजुर्ग को किया बेटे के हवाले

बुजुर्ग का बेटा गौतम कुमार पिता की सूचना पाकर मुजफ्फरपुर उन्हें लेने पहुंचा. इस दौरान उसके पार बुजुर्ग से संबंधी सभी साक्ष्यों की जांच करके विशाल ने बुजुर्ग रामेश्वर सिंह को उनके बेटे गौतम कुमार को सौंप दिया. इस दौरान जहां गौतम ने विशाल का आभार व्यक्त किया. वहीं, डीएसपी रामनरेश पासवान ने बतौर सम्मान विशाल को 700 रुपए दिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें